गोविंदा संग तलाक के अफवाहों पर फटीं सुनीता आहूजा
Sunita Ahuja Broke Down on Divorce Rumors: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है। कुछ महीने पहले कपल की सेपरेशन की खबर खराब चल रह थी। हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने इस बात से इनकार किया था। अब सुनीता ने व्लॉगिंग की शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले ही व्लॉग में पति संग तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की। इस दौरान वे फूट-फूटकर रो पड़ीं और अपने दर्द का इजहार किया।
सुनीता आहूजा ने बताया कि वह अक्सर मां महाकाली मंदिर जाती हैं और उनकी शादी भी देवी से की गई प्रार्थना के बाद ही हुई थी। उन्होंने कहा, “जब मैं गोविंदा से मिली थी, तो मैंने प्रार्थना की थी कि मेरी उनसे शादी हो जाए और मेरी जिंदगी अच्छे से बीते।” वहीं, तलाक की खबरों पर सुनीता ने भावुक होकर कहा, “कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे।” जो भी मेरा दिल दुखाएगा, मां काली सबका गला काट देंगी। एक अच्छे इंसान और औरत को दुख देना सही नहीं है।
बता दें कि इस साल फरवरी में ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों अलग हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि लगातार मतभेद और गोविंदा की एक मराठी एक्ट्रेस से नजदीकियां इस दूरी की वजह बनीं। हालांकि बाद में उनके करीबी दोस्तों और वकील ने इन खबरों को खारिज किया। सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों को बेसलेस करार दिया और साफ कहा कि बिना सच्चाई जाने किसी को भी ऐसी बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- राजनीतिक विरासत के बीच मनीषा कोइराला ने चुना एक्टिंग का रास्ता, बनीं 90 के दशक की आइकन
सुनीता आहूजा ने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं, न ही मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं। वो किसी बेवकूफ इंसान या औरत के लिए अपना परिवार कभी नहीं छोड़ सकते। आज भी दोनों का रिश्ता उतना ही मजबूत है जितना पहले था। सुनीता आहूजा का व्लॉगिंग सफर अब शुरू हो चुका है और दर्शक उनकी आगे की कहानियां सुनने के लिए उत्साहित हैं।