सुनील शेट्टी फिल्म हेरा फेरी 3 पर की बात
फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर दर्शक के बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म का निर्माण होगा या नहीं यह जानने की दर्शक इच्छा जता रहे हैं। दरअसल फिल्म से परेश रावल ने खुद को अलग कर लिया है, इसके बाद से दर्शकों के मन में शंका पैदा हो गई है कि फिल्म बनेगी या नहीं? इसी विषय पर एक आयोजन में सुनील शेट्टी बात करते हुए नजर आए हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने इस विषय पर क्या कहा है।
फिल्म हेरा फेरी 3 के निर्माण को लेकर जब फिल्म मेकर्स ने औपचारिक ऐलान किया तो हेरा फेरी फ्रेंचाइज की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों की बांछे खिल गई, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं जब परेश रावल ने फिल्म से खुद को अलग कर दिया तो फिल्म बंद होने का खतरा मंडराने लगा। सोशल मीडिया पर यूजर्स परेश रावल से गुजारिश कर रहे हैं कि वह पब्लिक डिमांड पर ही फिल्म कर लें।
ये भी पढ़ें- सारा अली खान और सैफ अली खान में कौन ज्यादा खूबसूरत? सारा के न्यू लुक पर वायरल हुए मीम्स
सुनील शेट्टी ने फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर की बात
अमर उजाला के कार्यक्रम संवाद में जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि हेरा फेरी 3 बनेगी या नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फिल्म बनेगी या नहीं, लेकिन वह अपने दूसरे कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और वह फिल्में जल्द ही रिलीज होंगी।
हेरा फेरी 3 फिल्म के प्रोडक्शन हाउस और परेश रावल के बीच कानूनी विवाद चल रहा है। दरअसल जब परेश रावल ने खुद को फिल्म से अलग किया, तो प्रोडक्शन हाउस में उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था। ऐसे में अब फिल्म को लेकर यह सवाल उठने लगा है कि यह फिल्म बनेगी भी या नहीं? वहीं दूसरी तरफ कहा यह भी जा रहा है कि बाबू भैया का किरदार निभाने के लिए फिल्म मेकर्स अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी का नाम उसके लिए सामने भी आया था, लेकिन पंकज त्रिपाठी ने साफ कर दिया है कि वह बाबू भैया का किरदार निभाने नहीं जा रहे हैं।