
सुप्रिया पाठक (सोर्स- सोशल मीडिया)
Supriya Pathak Birthday Special Story: 2000 के दशक की शुरुआत में स्टार प्लस पर आया कॉमेडी सीरियल ‘खिचड़ी’ आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। इस शो में गुजराती परिवार की मासूम और मजेदार बहू हंसा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुप्रिया पाठक ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से घर-घर पहचान बनाई। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि सुप्रिया पाठक सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि कई गंभीर और रोमांटिक भूमिकाएं भी निभा चुकी हैं।
सुप्रिया पाठक का जन्म 7 जनवरी 1961 को मुंबई में हुआ था। सुप्रिया पाठक आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। सुप्रिया पाठक मशहूर थिएटर और फिल्म एक्ट्रेस दीना पाठक और बलदेव पाठक की बड़ी बेटी हैं। सुप्रिया पाठक की छोटी बहन रत्ना पाठक शाह भी जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से जबरदस्त लोकप्रियता मिली। सुप्रिया पाठक ने मुंबई यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया और साथ ही भरतनाट्यम नृत्य की ट्रेनिंग भी ली। कॉलेज के बाद सुप्रिया पाठक ने पृथ्वी थिएटर जॉइन किया, जहां उनकी मां दीना पाठक नाटकों का निर्देशन किया करती थीं। यहीं सुप्रिया पाठक की अभिनय प्रतिभा को मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल ने पहचाना।
श्याम बेनेगल ने सुप्रिया पाठक को 1981 में फिल्म ‘कलयुग’ से लॉन्च किया। इसके बाद सुप्रिया पाठक ने ‘विजेता’, ‘बाजार’, ‘मासूम’ और ‘मिर्च मसाला’ जैसी फिल्मों में संवेदनशील और रोमांटिक किरदार निभाए। सुप्रिया पाठक ने 1988 में आई फ्रेंच फिल्म ‘द बंगाली नाईट’ में भी काम किया, जो उनके करियर का अहम पड़ाव रहा। फिल्मों के साथ-साथ सुप्रिया पाठक ने टीवी की दुनिया में भी लगातार काम किया।
निजी जिंदगी की बात करें तो सुप्रिया पाठक ने 22 साल की उम्र में अभिनेता पंकज कपूर से शादी की। पंकज कपूर की पहली शादी से जन्मे बेटे शाहिद कपूर सुप्रिया पाठक के स्टेप सन हैं, लेकिन दोनों के रिश्ते बेहद मजबूत हैं। शाहिद कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सुप्रिया पाठक उनके लिए मां जैसी ही हैं। आज भी सुप्रिया पाठक एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं। साल 2023 में सुप्रिया पाठक ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘खिचड़ी 2: मिशन पानथुकिस्तान’ में नजर आई थीं।






