Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर (Famous) डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) के 10 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिली थी। वहीं फिल्म के 10 साल पूरे होने पर स्टार कास्ट ने बीती रात शानदार जश्न मनाया है। जिसकी अनसीन तस्वीरें अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
अयान मुखर्जी द्वारा शेयर किए गए पार्टी की तस्वीरों में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, कल्कि कोचलिन, अयान मुखर्जी, करण जौहर, फिल्म के म्यूजिशियन प्रीतम चक्रवर्ती और मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की खुबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। तस्वीरों में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन एक-दूसरे को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं।
अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “लास्ट नाइट।” बता दें कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय और कल्कि कोचलिन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी चारों स्टार कास्ट की दोस्ती और रिलेशन पर आधारित थी। वहीं अब अयान मुखर्जी के इस पोस्ट पर फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट की डिमांड कर रहे हैं।