आरसीबी और पंजाब किंग्स किसकी जीत पर खुश होंगे राजामौली
बाहुबली और RRR जैसी फिल्में बना चुके फिल्म मेकर एसएस राजामौली क्रिकेट के बड़े शौकीन है। आईपीएल 2025 के फाइनल मैच को लेकर उन्होंने कहा है कि आरसीबी वर्सेस पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच मुकाबला होने वाला है। जिसे लेकर वह बहुत ज्यादा एक्साइटेड है उन्होंने यह कहा कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन लाजवाब है, ऐसे में फाइनल मैच का नतीजा कुछ भी निकले दिल टूट ही जाएगा।
एसएस राजामौली ने कहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीती है तो वह भी इसकी हकदार है, लेकिन तब श्रेयस अय्यर की हार का बुरा लगेगा और अगर श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स जीतती है, तो वह भी जीतने की हकदार है, तब विराट कोहली के लिए बुरा लगेगा। मतलब नतीजा कुछ भी निकले आखिरकार दिल टूटने वाला है।
ये भी पढ़ें- रोमांटिक हुए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे, तू मेरी मैं तेरा का फर्स्ट लुक जारी
अपने एक्स हैंडल पर आरसीबी वर्सेस पंजाब किंग्स और आईपीएल 2025 में फाइनल मैच को लेकर एसएस राजामौली ने लिखा, श्रेयस अय्यर ट्रॉफी के हकदार है उन्होंने टीम को कई बार हार के मुंह से बाहर निकाला है। साथ ही डायरेक्टर ने यह भी याद किया कि विराट कोहली ने साल दर साल बेहतर प्रदर्शन किया है और वह भी ट्रॉफी के बराबर के हकदार हैं। यानी नतीजा कुछ भी निकले उन्हें दुख जरूर होगा।
राजामौली ने आगे लिखा अय्यर, बुमराह और बोल्ट की यॉर्कर को बाउंड्री की ओर ले जा रहे हैं, जो की शानदार है। वह दिल्ली को फाइनल में लेकर गए, कोलकाता को ट्रॉफी दिलाई, फिर उन्हें बाहर कर दिया गया और अब वह युवा पंजाब को फाइनल में लेकर आये हैं। वह इस साल ट्रॉफी के प्रबल दावेदार है उन्होंने आगे यह भी कहा कि दूसरी ओर कोहली है जो साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हजारों रन बना रहे हैं, वह भी इसके हकदार हैं, सिर्फ राजामौली ही नहीं साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने ऐसी ही प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसके अलावा बॉलीवुड सितारे भी इस मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जता चुके हैं।