
जाह्नवी कपूर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Janhvi Kapoor-Karan Johar Split: दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने करियर के सबसे मजबूत दौर में नजर आ रही हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, जाह्नवी लगातार बड़े और अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’, राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेद्दी’ और अब ‘होमबाउंड’ की सफलता ने उन्हें इंडस्ट्री के पसंदीदा चेहरों में शामिल कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी कपूर ने अपने करियर के शुरुआती सपोर्ट सिस्टम करण जौहर से अब दूरी बनाने का फैसला किया है। बता दें कि जाह्नवी ने बॉलीवुड में साल 2018 में ‘धड़क’ से डेब्यू किया था, जिसे करण जौहर ने ही प्रोड्यूस किया था। इसके बाद ‘गुंजन सक्सेना’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और हालिया रिलीज ‘होमबाउंड’ जैसी फिल्मों में भी करण जौहर का सपोर्ट उन्हें लगातार मिलता रहा।
सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि जाह्नवी कपूर टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क’ से भी जुड़ी थीं, जिसके मालिक खुद करण जौहर हैं। ऐसे में दोनों के प्रोफेशनल रिश्ते को काफी मजबूत माना जाता था। हालांकि, हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी कपूर ने अब अपनी फिल्मों और करियर को खुद संभालने का फैसला लिया है।
इस फैसले को जाह्नवी के करियर का एक बड़ा और शॉकिंग कदम माना जा रहा है। इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो ‘होमबाउंड’ की सफलता के बाद जाह्नवी कपूर को कई नए और दिलचस्प ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में वह अब खुद अपने प्रोजेक्ट्स चुनना और अपने फैसले खुद लेना चाहती हैं। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि जाह्नवी पहले से ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें- क्या खत्म होगा सालों का इंतजार? TMKOC में पोपटलाल की शादी पर आया बड़ा ट्विस्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही राम चरण के साथ ‘पेद्दी’ में नजर आएंगी, जो इसी साल गर्मियों में रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा वह ‘देवरा 2’ का भी हिस्सा होंगी, जिसकी शूटिंग इस साल शुरू होने वाली है। फिलहाल, जाह्नवी कपूर या करण जौहर की तरफ से इस अलगाव को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर यह खबर सच साबित होती है, तो यह जाह्नवी कपूर के करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।






