
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला (फोटो-सोशल मीडिया)
Sreeleela Adopted Children: साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस श्रीलीला अपनी बेहतरीन एक्टिंग और एनर्जेटिक डांस के लिए जानी जाती हैं। महज 24 साल की उम्र में उन्होंने इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बना ली है, लेकिन इस चमक-दमक के पीछे उनकी जिंदगी का एक ऐसा पहलू है, जिससे अब तक ज्यादातर लोग अनजान थे। श्रीलीला सिर्फ एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि तीन बच्चों की मां भी हैं।
हाल ही में गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में श्रीलीला ने पहली बार इस सच पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि वह अपने व्यस्त करियर के साथ तीन बच्चों की जिम्मेदारी कैसे संभालती हैं, तो उन्होंने कहा कि पब्लिक फिगर्स की जिंदगी के अच्छे हिस्सों को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है। इसी वजह से उन्होंने अपनी इस निजी जर्नी को लंबे समय तक खुद तक ही सीमित रखा।
श्रीलीला ने बताया कि उनके बच्चे फिलहाल उनके साथ नहीं रहते हैं, हालांकि उनकी पूरी देखभाल की जा रही है। इस विषय पर बात करते हुए वह भावुक हो गईं और कहा कि वह चाहती हैं कि बच्चे उनके साथ रहें, लेकिन मौजूदा हालात में यह संभव नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह “मां जैसी मां” नहीं हैं और इसके पीछे एक अलग कहानी है, जिसे शब्दों में बयान करना उनके लिए आसान नहीं है।
बच्चों को गोद लेने की कहानी साझा करते हुए श्रीलीला ने बताया कि उनके जीवन में यह बदलाव साल 2019 में आया, जब वह अपनी पहली कन्नड़ फिल्म ‘किस’ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म के निर्देशक उन्हें एक आश्रम लेकर गए, जहां उनकी मुलाकात बच्चों से हुई। यहीं से उनकी जिंदगी की दिशा बदल गई। बच्चे उसी आश्रम में रहते हैं, उनसे फोन पर बातचीत होती है और वह अक्सर उनसे मिलने जाती हैं। इस बात को लंबे समय तक सीक्रेट रखा गया था, लेकिन संस्था चाहती थी कि वह इस बारे में खुलकर बात करें, ताकि और लोग भी प्रेरित हो सकें।
फरवरी 2022 में, जब श्रीलीला सिर्फ 21 साल की थीं, उन्होंने दो स्पेशल बच्चों गुरु और शोभिता को गोद लिया। इसके बाद अप्रैल 2025 में उन्होंने एक नन्ही बच्ची को भी अपनी जिंदगी में शामिल किया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “घर में नया सदस्य आया है, दिलों पर कब्जा और ढेर सारा प्यार।”
ये भी पढ़ें- OTT पर आते ही छा गई यामी गौतम की ‘हक’, फराह खान बोलीं- हर अवॉर्ड के लिए हो जाओ तैयार
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रीलीला का करियर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। साल 2025 में वह ‘रॉबिनहुड’, ‘जूनियर’ और ‘मास जथारा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब वह तमिल सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं, जहां फैंस उन्हें अलग-अलग अवतारों में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।






