
फिल्म ‘हक’ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Farah Khan Praised Yami Gautam Performance: यामी गौतम की बहुचर्चित फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक सशक्त कोर्टरूम ड्रामा है, जो ऐतिहासिक शाह बानो बेगम केस से प्रेरित है। थिएटर रिलीज के बाद अब 2 जनवरी से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होने लगी है। ओटीटी पर आते ही ‘हक’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है और दर्शक यामी गौतम की परफॉर्मेंस की जमकर सराहना कर रहे हैं।
जो लोग सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं देख पाए थे, वे अब ओटीटी पर इसे देखकर यामी गौतम की एक्टिंग के फैन हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म से जुड़े रिव्यू सामने आ रहे हैं, जहां दर्शक इसे एक दमदार और सोचने पर मजबूर कर देने वाली फिल्म बता रहे हैं। फिल्म में यामी गौतम ने एक मजबूत और साहसी महिला का किरदार निभाया है, वहीं इमरान हाशमी उनके पति की भूमिका में नजर आए हैं। इमरान की परफॉर्मेंस को भी उनके करियर की बेहतरीन अदाकारी में से एक माना जा रहा है।
अब इस कड़ी में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने भी ‘हक’ की खुलकर तारीफ की है। बुधवार को फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और यामी गौतम की तारीफ करते हुए लिखा,
“यामी गौतम, हर अवॉर्ड जीतने के लिए तैयार हो जाओ! शानदार प्रदर्शन।” इसके साथ ही फराह ने इमरान हाशमी की भी सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है।

फराह खान से पहले अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं। कियारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अभी नेटफ्लिक्स पर ‘हक’ देखी। यामी गौतम, क्या शानदार अभिनय है!” वहीं अभिनेता संजय कपूर ने भी फिल्म को बेहतरीन बताते हुए इसकी खूब सराहना की।
इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है। यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा फिल्म में शीबा चड्ढा ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। ‘हक’ को जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें- गोला-काजू के बाद ‘किशमिश’ के सवाल पर हंस-हंसकर लोटपोट हुईं भारती सिंह, बोलीं- बस अब बहुत हो गया
फिल्म सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस से प्रेरित है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं के वैवाहिक अधिकारों और भरण-पोषण जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाया गया है। दमदार कहानी, मजबूत अभिनय और सामाजिक संदेश के चलते ‘हक’ ओटीटी पर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना रही है।






