Sonu Sood Caught Snake In Hand Informed Fans Dont Do It Yourself It Is Dangerous
सावन में सोनू सूद को महादेव का साक्षात दर्शन, एक्टर ने हाथ में उठा लिया सांप
सोनू सूद का सामना अपनी सोसाइटी में अचानक एक सांप से हुआ, उन्होंने सांप को उठा लिया और लोगों से अपील की ऐसा करना खतरनाक है, वह इस तरीके को कभी ना आजमाएं। सांप को सुरक्षित जंगल भेज दिया गया।
सोनू सूद ने हाथ में उठा लिया सांप, लोग बोले- सावन में महादेव का मिला आशीर्वाद
Follow Us
Follow Us :
Sonu Sood Caught Snake In His Hand: सोनू सूद बॉलीवुड के एक्टर हैं, लेकिन उनकी शख्सियत जांबाज हीरो की तरह है। कोरोना के समय उन्होंने लोगों की मदद की, उसके बाद से वह लोगों के मसीहा बन गए हैं। इसी बीच सोनू सूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सांप को सावधानी से पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सांप उनकी सोसाइटी में खुले में घूम रहा था। उन्होंने उसे पड़कर सुरक्षित जंगल भिजवा दिया है। सांप पकड़ने वाले इस वीडियो में वह लोगों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह इस तरह की प्रैक्टिस बिल्कुल ना करें, यह खतरनाक है, अगर सांप दिखाई देता है तो उसके लिए किसी प्रोफेशनल्स को मदद के लिए बुलाएं।
वीडियो में आप देख सकते हैं सोनू सूद यह बता रहे हैं कि उन्होंने जो सांप पकड़ा है वह रेट स्नेक है, जो जहरीला नहीं होता। उन्हें सांप पकड़ने का थोड़ा बहुत अभ्यास है, इसीलिए उन्होंने यह करने की हिम्मत जुटाई और यह कर भी लिया, लेकिन लोगों से उन्होंने अपील की कि वह ऐसा बिल्कुल ना करें, यह खतरनाक हो सकता है। जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल्स को बुलाएं, लेकिन इस तरह की हरकत ना करें। उन्होंने सांप को पकड़ने के बाद उसे एक थैली में भरा और सुरक्षित जंगल में छोड़ आने की अपील की।
सोशल मीडिया पर सोनू सूद का सांप के साथ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस पर सोनू सूद की जांबाजी के लिए कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है सर तो लगते ही जांबाज हैं, चेहरे से मासूम पर दिल से खतरों के खिलाड़ी। दूसरे यूजर ने लिखा, हर हर महादेव। एक अन्य यूजर ने लिखा, सावन के महीने में आपको भोलेनाथ का आशीर्वाद मिल गया है। सावन के महीने में सांप का दिखना शुभ माना जाता है और यही कारण है कि लोग ऐसा कह रहे हैं।
सोनू सूद को कहा जाता है रियल लाइफ हीरो
सोनू सूद के काम की अगर बात करें तो हाल ही में उनकी फतेह ही फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। वह फिल्मों से ज्यादा अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कोरोना के समय उन्होंने लोगों की काफी मदद की थी और उसी के बाद से वह जनहित के काम में जुटे हुए हैं, यही कारण है कि उन्हें सिर्फ पर्दे का ही नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो भी कहा जाता है।
Sonu sood caught snake in hand informed fans dont do it yourself it is dangerous