
फ्रीडम एट मिडनाइट 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Freedom at Midnight Season 2 Release Date: भारत के स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन की दर्दनाक सच्चाई को पर्दे पर उतारने वाली ऐतिहासिक ड्रामा सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। पहले सीजन की दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब दर्शक बेसब्री से इसके अगले अध्याय का इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने इस इंतजार पर विराम लगाते हुए घोषणा कर दी है कि Freedom at Midnight Season 2 का प्रीमियर 9 जनवरी 2026 से SonyLIV पर होगा।
यह सीरीज भारत की आज़ादी के अंतिम चरण को बेहद संवेदनशील और यथार्थवादी अंदाज़ में पेश करती है। कहानी अगस्त 1946 से जनवरी 1948 के बीच की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, जब देश आज़ादी की दहलीज पर खड़ा था लेकिन साथ ही विभाजन की त्रासदी से जूझ रहा था। दूसरे सीजन में भी राजनीतिक उथल-पुथल, सत्ता संघर्ष और नेताओं की विचारधाराओं के टकराव को गहराई से दिखाया जाएगा।
फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2 में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच बढ़ते मतभेदों को केंद्र में रखा गया है। खासतौर पर जिन्ना की पाकिस्तान की मांग, उसके राजनीतिक परिणाम और गांधी द्वारा हिंसा रोकने के लिए किए गए प्रयासों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया जाएगा। इसमें यह भी दिखाया गया है कि किस तरह गांधी ने सरदार पटेल से देश को एकजुट रखने की अपील की थी।
सीरीज में सिद्धार्थ गुप्ता जवाहरलाल नेहरू, चिराग वोहरा महात्मा गांधी और राजेंद्र चावला सरदार पटेल की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं आरिफ जकारिया मोहम्मद अली जिन्ना, इरा दुबे फातिमा जिन्ना, राजेश कुमार लियाकत अली खान, ल्यूक मैकगिबनी लॉर्ड माउंटबेटन और कॉर्डेलिया बुगेजा एडविना माउंटबेटन के किरदार में दिखाई देंगे। सरोजिनी नायडू की भूमिका में मलिश्का मेंडोंसा नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- मुंबई: सपनों की नगरी से वैश्विक मनोरंजन की राजधानी तक का सफर, कैसे संभाले जाते हैं स्टार्स के इवेंट
निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और निर्मित यह सीरीज डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स के मशहूर उपन्यास फ्रीडम एट मिडनाइट पर आधारित है। इसकी लेखन टीम में अभिनंदन गुप्ता, गुंदीप कौर, अद्वितिया करेन दास, एथन टेलर, रेवंता साराभाई और दिव्या निधि शर्मा शामिल हैं। इतिहास, राजनीति और मानवीय भावनाओं का संगम दिखाने वाली यह सीरीज एक बार फिर दर्शकों को आज़ादी के उस दौर में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।






