अब सीता बनेंगी आलिया भट्ट और सूर्या बनेंगे राम
Alia Bhatt As Sita: रणबीर कपूर और नितेश तिवारी की फिल्म रामायण इस समय सुर्खियों में बनी हुई है, फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच साउथ फिल्म एक्टर विष्णु मांचू ने रामायण पर आधारित एक फिल्म बनाने की बात की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट सीता की भूमिका में और सूर्या राम के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म रावण के जीवन पर आधारित होगी, जबकि रावण का किरदार में है मोहन बाबू निभाएंगे।
विष्णु मांचू ने एक पॉडकास्ट के दौरान नयनदीप रक्षित नाम के पत्रकार से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह काफी समय से रामायण पर आधारित फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे, बजट की वजह से पहले यह फिल्म नहीं बन पाई, लेकिन उनके पास स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही वह इस फिल्म का निर्माण कर सकते हैं। फिल्म में रावण के जन्म से मृत्यु तक के सफर को दिखाया जाएगा। भगवान राम के रोल में सूर्या होंगे जबकि आलिया भट्ट सीता की किरदार में नजर आएंगे। वहीं मोहन बाबू रावण का किरदार पर्दे पर निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- शुरू हुई मोनालिसा की फिल्म, इटावा के सुमेर सिंह किला में चल रही शूटिंग
बातचीत के दौरान विष्णु मांचू ने बताया कि 2009 में ही वह यह फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन बजट उनके हिसाब से नहीं था, इस वजह से वह फिल्म नहीं बन पाई। उन्होंने यह भी कहा कि मैं यह फिल्म बना पाऊंगा या नहीं मुझे नहीं पता है, लेकिन अगर मौका मिला तो वह इस फिल्म को जरूर बनना चाहेंगे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रामायण इस समय चर्चा में बनी हुई है।
विष्णु मांचू ने कहा कि वह इस फिल्म में हनुमान का रोल करना चाहते थे, लेकिन डायरेक्टर राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने मुझे इंद्रजीत के रोल में देखा है, सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में सत्यराज जटायु की भूमिका निभाने वाले थे। बातचीत के दौरान विष्णु ने यह साफ कर दिया है कि वह इस फिल्म को बनाने के बारे में सोच चुके हैं लेकिन यह फिल्म वह बन पाएंगे या नहीं या आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि रामायण विषय इस समय बेहद प्रासंगिक है और ऐसे समय में अगर यह फिल्म बनती है तो उम्मीद की जा सकती है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।