
Illegal pistol seizure: कोलसेवाड़ी पुलिस (सोर्सः सोशल मीडिया)
Illegal Pistol Seizure In Kalyan: कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार की देर रात पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियार रखने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।
कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि नेतीवली इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रात करीब 11 बजे नेतीवली कल्याण पूर्व स्थित पुराने अनाज स्टोर के पास घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध वहां पहुंचा, टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान 21 वर्षीय करण जीतू निषाद के रूप में हुई है, जो डोंबिवली पूर्व के देसलेपाड़ा का निवासी है। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक स्टील की पिस्टल बरामद हुई। जब्त की गई इस पिस्टल की बाजार में कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तत्काल शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़े: विलासराव देशमुख पर मचे घमासान पर CM देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान, बोले- भाजपा उनका…
इस सफल ऑपरेशन को पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणजी घेटे और सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गणेश न्हायडे के कुशल मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। टीम में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप भालेराव के साथ विशाल वाघ, गोरखनाथ घुगे, सचिन आव्हाड और दत्तू जाधव शामिल थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी यह पिस्टल कहां से लाया था और इसका इस्तेमाल किस वारदात के लिए किया जाना था।
(नवभारत लाइव के लिए अशोक वर्मा की रिपोर्ट)






