
Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की दमदार एक्टिंग के फैंस दिवाने हैं। हिंदी फिल्मों में उनकी अदाकारी प्रशंसकों को खूब पसंद आई है। वहीं वो इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘दहाड़’ (Dahaad) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू (OTT Debut) करने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में वो कॉप अंजलि भाटी की भूमिका निभा रही हैं। सीरीज में वो एक मर्डर केस को सुलझाती नजर आएंगी। सीरीज का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा। वहीं अब सीरीज के रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के बाद सीरीज ‘दहाड़’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 मई, 2023 को स्ट्रीम होगा। प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज ‘दहाड़’ से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर लिखा, “केवल एक शक्तिशाली दहाड़ ही सच्चाई को उजागर कर सकती है नई सीरीज ‘दहाड़’ 12 मई को प्राइम पर।” पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा पुलिस ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रही हैं। वो मन में कुछ विचार करती दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित इस सीरीज को रीमा कागती, रितेश सिधवानी, जोया अख्तर और फरहान अख्तर ‘एक्सेल एंड एंटरटेनमेंट’ और ‘टाइगर बेबी’ के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। पोस्टर को देखकर सीरीज देखने के लिए फैंस का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है। वो सोनाक्षी सिन्हा की इस वेब सीरीज को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।






