
सोनाक्षी सिन्हा पहली बार पहुंचीं मस्जिद
Sonakshi Sinha In Abu Dhabi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। यह कपल अक्सर अपनी ट्रैवल डायरी और व्लॉग्स के जरिए फैन्स को अपनी ज़िंदगी की झलक दिखाता रहता है। हाल ही में दोनों ने अबू धाबी की यात्रा का एक नया व्लॉग शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस व्लॉग की सबसे दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी पहली बार किसी मस्जिद के अंदर जाने वाली थीं, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड नजर आईं।
इससे पहले, जब सोनाक्षी और जहीर को मस्जिद में देखा गया था, तब सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। इसी मुद्दे पर जहीर ने इस नए व्लॉग में मजेदार लेकिन सटीक अंदाज में सभी ट्रोल्स को जवाब दिया है। व्लॉग की शुरुआत में सोनाक्षी बताती हैं कि वे एक प्रमोशनल ट्रिप के लिए अबू धाबी पहुंचे हैं, जिसे अबू धाबी टूरिज्म ने आयोजित किया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि यह ट्रिप बहुत मजेदार होने वाली है। टूरिज़्म टीम ने हमारे लिए कई एक्टिविटीज प्लान की हैं और हमारा पहला स्टॉप है शेख जायद ग्रैंड मस्जिद। यह मेरा पहली बार किसी मस्जिद के अंदर जाना होगा, इसलिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मैं मंदिर और चर्च जा चुकी हूं, लेकिन मस्जिद नहीं गई हूं। इसी दौरान जहीर मजाकिया अंदाज में कैमरे की ओर देखकर कहते हैं कि सफाई के लिए बता दूं, मैं इन्हें धर्म परिवर्तन कराने के लिए नहीं ले जा रहा हूं।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का यह जवाब सोशल मीडिया ट्रोल्स पर सीधा निशाना था, जिन्होंने पहले मस्जिद विज़िट के लिए कपल की आलोचना की थी। जहीर आगे बताते हैं कि वे मस्जिद इसलिए देखने जा रहे हैं क्योंकि यह वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है और अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है। उनकी यह स्पष्टता और मजाकिया लहजा फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोनाक्षी और जहीर का यह व्लॉग न सिर्फ मजेदार है, बल्कि उनके ट्रोल्स को एक परिपक्व और पॉज़िटिव जवाब भी है। इंटरनेट पर लोग दोनों की केमिस्ट्री, ईमानदारी और ट्रैवल कॉन्टेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।






