सोनाक्षी सिन्हा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं आज यानी 2 जून को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके को उनके पति जहीर इकबाल और करीबी दोस्तों ने खास बना दिया। अभिनेत्री ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें उनका मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में देखा जा सकता है कि जहीर इकबाल सोनाक्षी की गोद में बैठे हैं और उनके दोस्त, जिनमें हुमा कुरैशी भी शामिल हैं। हालांकि, ताली बजाते हुए वो ‘हैप्पी बर्थडे’ सॉन्ग भी गाते नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी इस दौरान पूरे समय खिलखिलाती नजर आती हैं। क्लिप के अंत में जहीर उन्हें प्यार से गाल पर किस भी करते हैं। इस वीडियो के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू मी। मेरे दोस्त इतने स्पेशल हैं कि मेरे केक पर ‘हैप्पी बर्थडे सोना’ की जगह ‘हैप्पी बर्थडे सोनू’ लिखवाते हैं। इससे ज्यादा और क्या मांग सकती हूं।”
सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट शेयर कर की ये रिक्वेस्ट
इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फैंस और परिवार से एक खास रिक्वेस्ट भी की थी। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार… मुझे पता है कि आज मेरा जन्मदिन है, लेकिन कृपया रात 12 बजे कॉल न करें। मैं सो चुकी हूं और सुबह 5 बजे उठने के लिए तैयार हूं।” बाद में सुबह उन्होंने एक और स्टोरी पोस्ट की जिसमें बताया कि उनकी बात मानी गई और सबसे पहले कॉल एस मेहरा का आया।
वहीं, सोनाक्षी के पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने सोनाक्षी की बचपन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारी प्यारी बेटी सोनाक्षी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम्हारा दिन तुम्हारे जैसी ही खासियतों से भरा हो…प्यार, हंसी और खुशियों से।”
Wishing our amazing, adorable & wonderful daughter Sonakshi a fabulous day. May you find happiness, joy, love, laughter surrounded by family & loved ones. May your day be as special as you are🩷Happy Birthday 🎶🎊💐 pic.twitter.com/st2n0Y2ofm
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 2, 2025
ये भी पढ़ें- ‘रीमेक बनाने में कोई बुराई नहीं…’, Aamir Khan ने फिल्म की क्रिएटिविटी को लेकर की खुलकर बात
एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी ने 2010 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने ‘राउडी राठौर’, ‘अकीरा’, ‘दबंग 2’, ‘डबल एक्सएल’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसका निर्देशन उनके भाई कुश सिन्हा ने किया है।
पर्सनल लाइफ में सोनाक्षी ने 23 जून 2024 को अपने लॉन्गटाइम पार्टनर ज़हीर इकबाल से सादगी से रजिस्टर्ड शादी की थी और इसके बाद एक शानदार रिसेप्शन भी दिया था।