रिलीज होने से पहले जान लें कैसी है आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म, सुधा मूर्ति ने किया रिव्यू
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का फर्स्ट रिव्यू सामने आया है। इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने फिल्म देखी और बाद में वह आमिर की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर फिल्म का रिव्यू करते हुए नजर आई है। चलिए जानते हैं सुधा मूर्ति ने सितारे जमीन फिल्म को लेकर क्या बातें कही हैं।
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर स्पेनिश फिल्म चैंपियंस का ऑफिशियल रीमेक है। इसके बारे में तो सभी जानते हैं। इस फिल्म में एक दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान की मां का कैमियो फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता का सबक बन सकता है। फिल्म में मुख्य भूमिका में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में 10 दिव्यांग कलाकार भी उनके साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं हालांकि बाद में उनकी और फिल्में देखने को मिलेगी या नहीं यह एक अलग विषय है। फिलहाल बात करते हैं सुधा मूर्ति ने फिल्म के बारे में क्या कुछ कहा है। उन्होंने सबसे पहले आमिर खान को इस तरह की फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद कहा है।
Sudha Murty mam reviews #SitaareZameenPar ❤
“This movie is eye opener to our society, it is a beautiful film”
Looks like it’s obvious now #AamirKhan and @r_s_prasanna will give us a masterpiece 🫡 pic.twitter.com/1OFKZpb418— RAJ (@AamirsDevotee) June 10, 2025
ये भी पढ़ें- पंचायत के विकास ने सही कहा था, राजा रघुवंशी केस के बीच वायरल हुआ चंदन रॉय का वीडियो
सुधा मूर्ति ने फिल्म के बारे में कहा मुझे लगता है, यह फिल्म बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है। क्योंकि यह फिल्म लोगों की आंखें खोलने वाली फिल्म है। यह फिल्म ऐसे बच्चों के बारे में है जिन्हें लोग नॉर्मल नहीं समझते, जबकि वह अपने जीवन में बहुत स्पष्ट दृष्टिकोण रखते हैं। ऐसे में उन्हें नॉर्मल जीवन शैली में शामिल किया जाना चाहिए। सुधा मूर्ति का मानना है कि आमिर खान फिल्म के माध्यम से जो प्रयास करना चाहते थे, फिल्म के जरिए वह अपने प्रयास को लोगों लोगों के सामने रखने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने की भी अपील की है।