
पंचायत के विकास का शादी का ज्ञान हुआ वायरल, राजा रघुवंशी केस को लेकर बन रहे मीम्स
देश की हर गली हर नुक्कड़ पर इस समय इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या पर चर्चा हो रही है। सोनम रघुवंशी को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पत्नी की बेवफाई का खौफनाक सच चर्चा का विषय बन गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर पंचायत के विकास कुमार का शादी पर दिया हुआ ज्ञान तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पंचायत के सचिव को शादी और कुंडली पर ज्ञान देते हुए नजर आ रहे हैं।
जितेंद्र कुमार की पंचायत वेब सीरीज ओटीटी पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली वेब सीरीजों में से एक है। इसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर मीम के माध्यम से नजर आ ही जाती है। देख रहा है ना विनोद, डायलॉग हो या फिर शादी पर दिया गया विकास का बयान। सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहता है, लेकिन राजा रघुवंशी हत्याकांड के बीच इंटरनेट पर पंचायत के विकास का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पंचायत के सचिव को शादी पर ज्ञान देते हुए दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी केस पर चुम दरांग ने लिखा संदेश, बताया पहले सोनम को लेकर हुई थी चिंता
सोशल मीडिया एक पर एक यूजर ने लिखा है विकास भाई को पहले से ही पता था, कि शादी में कुंडली मिले ना मिले विचारों का मिलना बहुत जरूरी है। अगर नहीं मिला तो पूरा वैवाहिक जीवन बर्बाद हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं विकास की भूमिका निभाने वाले चंदन रॉय कह रहे हैं, हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप शादी कर लीजिए, लेकिन जब भी कीजिएगा ना सर, सोच समझ कर कीजिएगा। कुंडली मिले ना मिले विचार का मिलना बहुत जरूरी होता है, अगर विचार ना मिला तो पूरा वैवाहिक जीवन अंड का बंड हो जाता है। राजा रघुवंशी की हत्या देश भर के लिए एक दुखद घटना है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर भी मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।






