राहुल फाजिलपुरिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rahul Fazilpuria Shooter Arrested: गुरुग्राम में मशहूर सिंगर और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बीती रात वजीरपुर इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर आरोप है कि यह गैंग फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रच रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बदमाश एक इनोवा कार में सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को पहले से इनपुट मिला था, जिसके बाद संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में करीब 18 राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया। वहीं पांचवें आरोपी को पुलिस ने बिना घायल हुए ही गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए शूटरों पर आरोप है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने 14 जुलाई की रात को गुरुग्राम के बादशाहपुर स्थित सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर हमला किया था। उस समय सिंगर अपनी थार कार से जा रहे थे और फायरिंग की इस घटना में वे बाल-बाल बच गए थे। यही नहीं, पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन्हीं बदमाशों ने 4 अगस्त को फाजिलपुरिया के करीबी दोस्त रोहित शौकीन की हत्या भी की थी। यह वारदात गुरुग्राम की पाम हिल्स सोसायटी के बाहर हुई थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
#बॉलीवुड सिंगर #राहुल_फाजिलपुरिया पर हमला मामले में #गुरुग्राम_पुलिस से मुठभेड़ के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार….4 बदमाशों को एनकाउंटर में लगी गोलियां अस्पताल में भर्ती….#Gurugram#CrimeNews #Encounter @gurgaonpolice @cmohry @CNNnews18 @News18India @News18Haryana pic.twitter.com/SPlluPjrPz
— Dharamvir Sharma (@DharamvirNews) August 27, 2025
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी कुख्यात गैंगस्टर रोहित सिरधानिया और दीपक नांदल के इशारे पर काम कर रहे थे। दोनों गैंगस्टर इस समय विदेश में बैठे हुए हैं और वहीं से अपने गुर्गों को टारगेट दिए जा रहे हैं। जांच में सामने आया है कि फाजिलपुरिया को खत्म करने की प्लानिंग भी इन्हीं के इशारे पर की जा रही थी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बन रही है ‘पद्मावत’ जैसी फिल्म, एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी नई कहानी
फिलहाल चारों घायल बदमाशों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई बड़े आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अहम कदम है। साथ ही पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर चुकी है।
आपको बता दें, कि राहुल फाजिलपुरिया हरियाणा और पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में अपने गानों और अनोखी रैप स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उन पर हमला होने की खबर ने फैंस को झकझोर कर रख दिया था। अब पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि सिंगर पर मंडराता खतरा काफी हद तक टल गया है।
(इनपुट एजेंसी के साथ)