
ईथा की शूटिंग के दौरान पैर फिसलने से फ्रैक्चर
Shraddha Kapoor Lavani Dance Injury: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की आगामी फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। यह फिल्म महाराष्ट्र की दिग्गज तमाशा कलाकार विथाबाई भाऊ मांग नारायणगांवकर की बायोपिक बताई जा रही है। लेकिन नासिक में शूटिंग के दौरान श्रद्धा के साथ एक गंभीर हादसा हो गया, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग करीब दो सप्ताह के लिए रोक दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा एक लम्बे और चुनौतीपूर्ण लावणी डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं। इस दृश्य के लिए श्रद्धा ने नौवारी साड़ी, भारी आभूषण और कमरपट्टा पहन रखा था। अजय-अतुल की धुन पर टेक दर टेक तेज़ लय में डांस करते हुए अचानक श्रद्धा का पैर फिसल गया। बताया जा रहा है कि एक स्टेप के दौरान उन्होंने अपना पूरा वजन बाईं टांग पर डाल दिया, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और तुरंत चोट लग गई। मेडिकल जांच में पता चला कि उन्हें फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है।
दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धा इस किरदार में ढलने के लिए पिछले कुछ महीनों में 15 किलो से ज्यादा वजन भी बढ़ा चुकी हैं। वेथाबाई भाऊ को लावणी क्वीन कहा जाता था, जिनकी ऊर्जा और एक्सप्रेशन्स को पर्दे पर उतारने के लिए श्रद्धा बेहद मेहनत कर रही थीं। हादसे के बाद श्रद्धा शूटिंग बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटीं। मुंबई आने के बाद वह मड आइलैंड में कुछ इमोशनल सीन की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन चोट के दर्द में लगातार बढ़ोतरी के कारण उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी। डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ हफ्तों के लिए आराम और फिजियोथेरेपी की सलाह दी है।
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टीम ने फैसला किया है कि श्रद्धा कपूर के पूरी तरह ठीक होने तक शूटिंग स्थगित रहेगी। दो हफ्तों बाद फिर से शेड्यूल शुरू किया जाएगा। ‘ईथा’ के कई हिस्सों की शूटिंग औधेवाड़ी, सोलापुर, कोल्हापुर और सतारा में की जानी है। हालांकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी निर्माताओं की ओर से नहीं की गई है, लेकिन शूटिंग 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है। श्रद्धा इस फिल्म में वेथाबाई भाऊ का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें 1957 और 1990 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।






