
दे दे प्यार दे 2, कांथा, हक और द गर्लफ्रेंड का कलेक्शन
Bollywood Box Office Monday: बॉक्स ऑफिस पर सोमवार का दिन फिल्मों के लिए हमेशा असली परीक्षा माना जाता है और इस बार भी यही देखने को मिला। वीकएंड में जमकर कमाई करने वाली कई फिल्मों की कमाई सोमवार को आकर काफी गिर गई। अजय देवगन स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ का भी यही हाल रहा। वहीं साउथ स्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांथा’ भी चौथे दिन अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाई। इसके अलावा ‘हक’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्में पहले ही कमज़ोर बिजनेस कर रही थीं, और सोमवार को उनकी कमाई और भी कम रह गई।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘दे दे प्यार दे 2’ ने चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी। यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में लगभग 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 39 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। वीकएंड में बंपर ओपनिंग के बाद उम्मीद थी कि फिल्म सोमवार को भी स्थिर रहेगी, लेकिन भारी गिरावट ने संकेत दिया कि फिल्म को आने वाले वीकडेज में मजबूत पकड़ बनानी होगी।
दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांथा’ ने भी सोमवार को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। चौथे दिन फिल्म ने मात्र 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि रविवार को फिल्म का कलेक्शन 4.35 करोड़ रुपये था। कुल कलेक्शन 15.50 करोड़ रुपये पहुंचा है, जो फिल्म की स्केल और अपेक्षाओं के हिसाब से काफी कम माना जा रहा है।
यामी गौतम की ‘हक’ अपने 11वें दिन सिर्फ 35 लाख रुपये ही जोड़ सकी। रविवार को इसने 1.20 करोड़ कमाए थे। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.30 करोड़ रुपये हो चुका है। रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने भी सोमवार को केवल 50 लाख रुपये कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 16 करोड़ रुपये है। दोनों फिल्मों के लिए आगे का सफर मुश्किल नजर आ रहा है। कुल मिलाकर सोमवार फिल्मों के लिए फीका रहा। ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘कांथा’ जैसी बड़ी फिल्मों की कमाई में तेज गिरावट दिखी, वहीं ‘हक’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्में पहले से ही स्ट्रगल कर रही थीं।






