
दूसरी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट के बाद सोनम कपूर ने दिखाया ग्लैमरस लुक
Sonam Kapoor Second Pregnancy: बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। हाल ही में दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद, शनिवार की सुबह सोनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ बेहद स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं, जिन पर देखते ही देखते फैंस की बाढ़ आ गई। हर बार की तरह इस बार भी सोनम का फैशन और मैटरनिटी स्टाइल लोगों के दिलों में उतर गया।
नई तस्वीरों में सोनम कपूर ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड टॉप और मैचिंग स्कर्ट में नजर आ रही हैं। उनके लुक को और आकर्षक बनाया एक ओवरसाइज़्ड ग्रे ब्लेज़र ने, जिसने पूरे आउटफिट को हाई-फैशन टच दिया। उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा हुआ था और ब्लैक सनग्लासेस व व्हाइट फुटवियर के साथ लुक को पूरी तरह कंप्लीट किया। उनके चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेगनेंसी ग्लो तस्वीरों को और खास बना रहा है।
तस्वीरों में सोनम ने कई पोज़ दिए हैं और हर पोज़ में उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल साफ झलकता है। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात थी, सोनम द्वारा अपना बेबी बंप खूबसूरती से फ्लॉन्ट करना। उनके इस मैटरनिटी स्टाइल ने फैंस को एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह क्यों बॉलीवड की सबसे बड़ी फैशन आइकन मानी जाती हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा कि मम्मा स्वैग एक्टिवेटेड. स्टाइल: नॉन-नेगोशिएबल एनर्जी मुझे ट्राई मत करना। उनके इस कैप्शन से साफ है कि प्रेगनेंसी के दौरान भी सोनम अपने स्टाइल और पर्सनैलिटी से कोई समझौता नहीं करने वाली हैं। फैंस और सेलेब्स दोनों ही उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। कई लोग कमेंट करके उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें दूसरी बार मां बनने की बधाई दे रहे हैं।
इस हफ्ते की शुरुआत में ही सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट करते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था और कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा था कि मां। उनकी यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई थी और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया था। सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 2018 में हुई थी। दोनों ने 2022 में अपने पहले बेटे वायु का स्वागत किया। अब कपल दूसरी बार पैरेंटहुड की इस खूबसूरत जर्नी पर निकल रहा है, और फैंस उनकी नई पेरेंटिंग फेज़ की झलकियों का इंतजार कर रहे हैं।






