
पार्थ समथान और शिवाजी साटम (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: क्राइम थ्रीलर टीवी शो ‘सीआईडी 2’ अक्सर सुर्खियों में रहता है। यह शो सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करता आ रहा है। वहीं हाल ही में सीआईडी 2 की शुरुआत हुई है। लेकिन इन सबके बीच कुछ समय पहले मेकर्स ने रातों-रात कहानी में ट्विस्ट लाकर एसीपी प्रद्युम्न की मौत करा दी थी। साथ ही रिप्लेसमेंट के तौर पर मेकर्स ने पार्थ समथान की शो में एंट्री कराई थी।
हालांकि, एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद फैंस काफी उदास हो गए थे। लेकिन अब शो के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। शो में शिवाजी साटम एक बार फिर से लौट रहे हैं। वहीं अब शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो को पार्थ समथान ने शेयर किया है।
And look who is back😭😭😭😭 ACP PRADYUMN IS BACK 🔥🔥🔥#CID2 #cid #ShivajiSatam #Acppradyuman pic.twitter.com/oceAjFPTIX — ãñ§hîķã ëďîťž (@shajaworld) April 19, 2025
दरअसल,पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर फैंस को एक खुशखबरी दी। आखिरकार इंतजार के बाद शो ‘सीआईडी 2’ में एसीपी प्रद्युम्न की वापसी हो गई है। वहीं इस वीडियो में पार्थ समथान एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) से मिलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि देखिए अब कौन वापस आ रहा है…एसीपी प्रद्युमन वापस आ रहे हैं।
ऐसे में अब इंटरनेट पर पार्थ और शिवाजी साटम के इस मुलाकात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन बता दें, खुद शिवाजी ने मीडिया के आगे खुलासा किया था कि उन्हे बिना बताए मेकर्स ने उनका शो से पत्ता काटा था। वहीं करीब 5 साल बाद पार्थ ने टीवी की दुनिया में वापसी की थी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, कि सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन के साथ इंस्पेक्टर अभिजीत और दया दिखाई दे रहे हैं और इन तीनों की आइकॉनिक जोड़ी को फैंस खूब पसंद भी करते हैं। लेकिन शो में एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद अभिजीत और दया टूट गए थे और नए एसीपी की एंट्री ने उन्हें चैलेंज किया। साथ ही दोनों ने हार नहीं मानी और एसीपी प्रद्युमन से जुड़े केस में जुट गए। लेकिन खास बात ये है कि अब शो में एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन देखने को मिलेंगे और फैंस शो के नए एपिसोड्स को लेकर बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं।






