
3 इडियट्स का सीक्वल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
3 Idiots 2 Coming Soon: करीब 15 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। “ऑल इज वेल” डायलॉग अब भी लोगों की जुबान पर है। तीन दोस्तों—रैंचो, फरहान और राजू—की कहानी पर आधारित यह फिल्म न केवल फनी और इमोशनल थी, बल्कि महत्वपूर्ण मैसेज भी देती थी। आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया।
अब फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि फिल्म का सीक्वल 3 इडियट्स 2 आने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक राजकुमार हिरानी इस फिल्म पर लंबे समय से काम कर रहे थे। अब 3 इडियट्स 2 की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है और टीम बहुत उत्साहित है। फैंस को उम्मीद है कि यह सीक्वल पहली फिल्म की तरह फनी, इमोशनल और मैसेज से भरपूर होगा।
सीक्वल में कहानी उसी यूनिवर्स को आगे बढ़ाएगी। पहले फिल्म के क्लाइमैक्स में सारे कैरेक्टर अपने जीवन में आगे बढ़ गए थे। अब नई फिल्म में रैंचो, फरहान, राजू और पिया एक बार फिर नए एडवेंचर और मजेदार मोमेंट्स के लिए स्क्रीन पर लौटेंगे।
राजकुमार हिरानी ने सीक्वल का आइडिया काफी पहले सोचा था, लेकिन तब वह दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे थे। बायोपिक फिलहाल होल्ड पर है, और अब उन्होंने पूरी ऊर्जा 3 इडियट्स 2 पर केंद्रित कर दी है। हिरानी का मकसद पहले फिल्म की लेगेसी को परफेक्ट तरीके से आगे बढ़ाना है।
पहली फिल्म 3 इडियट्स 24 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी। 55 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही। इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर और बोमन ईरानी लीड रोल में थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीक्वल में भी ये सभी लीड एक्टर्स नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल की ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
खबरों के मुताबिक 3 इडियट्स 2 की शूटिंग 2026 में शुरू होगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन फैंस का उत्साह पहले से ही आसमान छू रहा है और सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा लगातार बढ़ रही है। इस साल 3 इडियट्स 2 बॉलीवुड की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों में से एक होगी, जो पहली फिल्म की तरह ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है।






