
निकोलस मदुरो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Nicolas Maduro Dance Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले एक महीने में कई बार ये दावा कर चुकें हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वो ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपनी सेना को वेनेजुएला पर हमला करने की इजाजत दे देगें। हालांकि, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ट्रंप की इस धमकी को गंभीरता से लेने की बजाय बेपरवाह नजर आ रहे हैं।
वेनेजुएला की राजधानी कराकास की हाल की एक घटना के दौरान उनकी बेपरवाही नजर आई। कराकास की सड़कों पर भारी भीड़ जमा हुई थी, जो जोरदार शोर और संगीत के बीच झूम रही थी। इसी दौरान राष्ट्रपति मादुरो भी एक मंच पर डांस करते हुए दिखे। तेज म्यूजिक के बीच जनता के साथ मादुरो के नाचने-गाने का यह नजारा साफ संकेत देता है कि वे अमेरिका की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
मादुरो के हावभाव और ऊर्जा से यही संदेश गया कि वे देश के लिए राजनीति और बहादुरी के साथ खड़े हैं, चाहे अमेरिका जितनी भी धमकी क्यों न दे। हालांकि मादुरो का यह रवैया दिखावे जैसा लग सकता है, लेकिन वे जानते हैं कि वेनेजुएला अमेरिका की सैन्य ताकत के सामने कमजोर है। यह घटना अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी के कुछ समय बाद सामने आई, जिससे ऐसा लगा कि मादुरो ने जान-बूझकर इस संदेश को जनता के सामने रखा कि वे अमेरिका के दबाव में नहीं झुकेंगे।
🇺🇸🇻🇪 TRUMP: “MADURO, YOU’RE FINISHED” – MADURO: “WATCH ME DANCE” Venezuela’s capital exploded with noise and color as Maduro stepped onto the stage dancing, pumping his fists, and trying to project confidence while huge crowds packed the streets. The scene was loud, chaotic,… pic.twitter.com/5yL2B5HkJr — Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 9, 2025
अमेरिका ने वेनेजुएला को घेरे में रखने के लिए कैरिबियन और प्यूर्टो रिको के क्षेत्रों में सैन्य तैनाती बढ़ा दी है। इसमें एयरक्राफ्ट कैरियर और कई युद्धपोत शामिल हैं, जो इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके जवाब में मादुरो ने वेनेजुएला के सैनिकों को सक्रिय कर दिया है। साथ ही, रूस से मंगाए गए आधुनिक रक्षा सिस्टम देश में तैनात किए गए हैं। मादुरो ने बाहरी सैन्य दबाव के खिलाफ क्षेत्रीय देशों में एकता का भी आह्वान किया है, ताकि वेनेजुएला को समर्थन मिल सके।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में चुनाव की घोषणा! शेख हसीना के बाद कौन होगा अलगा प्रधानमंत्री? रेस में ये 4 बड़े नाम
राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला और मादुरो को अमेरिका में तस्करी होने वाली 80 प्रतिशत ड्रग्स का जिम्मेदार मानते हैं। उनका आरोप है कि मादुरो खुद एक ड्रग्स कार्टेल का प्रमुख है। इसलिए वे चाहते हैं कि मादुरो की सरकार वेनेजुएला से खत्म हो जाए। इसके लिए उन्होंने सैन्य कार्रवाई का भी संकेत दिया है। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।






