
शिल्पा शिरोडकर (फोटो- सोशल मीडिया)
Shilpa Shirodkar Father Death Anniversary: 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने शनिवार को अपने पिता नितिन शिरोडकर की पुण्यतिथि पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस को भी भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शिल्पा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के साथ बचपन की एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाले शब्दों में अपने जज्बात जाहिर किए।
पोस्ट के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा कि मेरे प्यारे पापा, आपको याद करके शब्द कम पड़ जाते हैं। आपकी याद इतनी आती है कि मैं उसे बयां नहीं कर सकती। आपको हमसे जुदा हुए 19 साल हो गए हैं। हर दिन मैं सोचती हूं कि काश मैं अपनी जिंदगी की दो तारीखें बदल पाती 31 जनवरी 2007 और 18 जुलाई 2008। ये वही तारीखें हैं, जब शिल्पा के माता-पिता का निधन हुआ था।
शिल्पा ने आगे लिखा कि भले ही उन्हें यकीन है कि उनके पिता उन्हें ऊपर से देख रहे हैं और उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनके जाने का खालीपन कभी भर नहीं पाया। मैं खुद को समझाने की कोशिश करती हूं कि सब ठीक है, लेकिन सच यह है कि जितना खुद को मजबूत दिखाती हूं, अंदर से उतना ही दर्द बढ़ता जाता है। पापा, आपको खोने का यह दर्द कभी कम नहीं होता। काश आप आज भी मेरे पास होते। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी खास पहचान बनाई। वह एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसका फिल्मों और थिएटर से गहरा रिश्ता रहा है। उनके पिता नितिन शिरोडकर और मां वनिता शिरोडकर दोनों ही कला जगत से जुड़े हुए थे, जिसने शिल्पा को भी अभिनय की ओर प्रेरित किया।
अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1990 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से मिली। इस फिल्म में वह अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं और उनके किरदार राधा को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद शिल्पा ने कई सफल फिल्मों में काम किया और अपनी सादगी व दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीता।






