
शिल्पा शिंदे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shilpa Shinde Share Mumbai Life: टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों एक बार फिर दर्शकों के बीच अपने फेमस किरदार के साथ नजर आ रही हैं। वह शो ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ का हिस्सा बनी हैं, जिसके चलते उन्हें लंबे समय बाद मुंबई लौटना पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने मुंबई में दोबारा काम शुरू करने और शहर की जिंदगी को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
शिल्पा शिंदे ने बताया कि मुंबई लौटकर शूटिंग शुरू करना उनके लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने शो के लिए बिना ज्यादा सोचे-समझे हामी भर दी थी। जब शो के प्रोड्यूसर आसिफ शेख ने उन्हें कॉल किया और कहा कि पूरी टीम उन्हें मिस कर रही है, तो उन्होंने तुरंत हां कह दी। उस वक्त उन्होंने दोबारा सोचने की जरूरत ही नहीं समझी।
हालांकि, शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्हें एहसास हो गया था कि शहर की जिंदगी में लौटने के लिए उन्हें कई चीजें मैनेज करनी होंगी। शिल्पा ने बताया कि वह काफी समय से इस ग्लैमर वर्ल्ड और शहर की भागदौड़ से दूर थीं, जिसकी वजह से दोबारा उसी रफ्तार में ढलना थोड़ा मुश्किल हो गया। उन्होंने साफ कहा कि यह फेज आज भी उनके लिए चैलेंजिंग है और वह अपने पुराने शांत जीवन को बहुत मिस करती हैं।
एक्ट्रेस ने कहा कि इंसान एक साथ दो अलग-अलग तरह की जिंदगी नहीं जी सकता। सही बैलेंस बनाना बेहद जरूरी है। इसी वजह से उन्होंने फिलहाल अपने शांत जीवन वाले प्लान को होल्ड पर रखा है और आगे सही समय आने पर उसे फिर से जारी करेंगी।
शिल्पा शिंदे ने यह भी बताया कि वह अब पूरी तरह से कर्जत में शिफ्ट हो चुकी हैं। मुंबई में उनके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है, इसलिए शूटिंग के दौरान वह होटल या किराए के घर में रह रही हैं। उन्होंने कहा कि कर्जत की शांति उन्हें बहुत सुकून देती है, जबकि मुंबई की भीड़, शोर और लगातार भागदौड़ उन्हें घुटन का एहसास कराती है।
दिलचस्प बात यह है कि शिल्पा मुंबई में ही पली-बढ़ी हैं, फिर भी अब शहर की जिंदगी उन्हें भारी लगने लगी है। उनका कहना है कि कर्जत में उन्हें मानसिक शांति मिलती है और वहीं वह अपने भविष्य की प्लानिंग कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- धुरंधर के ‘शरारत’ सॉन्ग में तमन्ना को क्यों किया गया रिप्लेस? क्रिस्टल डीसूजा ने तोड़ी चुप्पी
हालांकि, तमाम चुनौतियों के बावजूद शिल्पा शिंदे ने यह भी कहा कि वह ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में काम करना खूब एंजॉय कर रही हैं और शो का हिस्सा बनकर उन्हें खुशी मिल रही है।






