
क्रिस्टल डिसूजा, तमन्ना भाटिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Krystal D’Souza On Tamannaah Bhatia Replacement: इन दिनों फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के बाद से ही फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी खूब सुर्खियों में हैं। खासतौर पर आइटम सॉन्ग ‘शरारत’ ने सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक जबरदस्त क्रेज बना दिया है।
इस गाने में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा और आयशा खान ने अपने डांस और ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। दोनों की केमिस्ट्री और एनर्जी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, इससे पहले कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने खुलासा किया था कि उन्होंने इस गाने के लिए निर्देशक आदित्य धर को तमन्ना भाटिया का नाम सजेस्ट किया था, लेकिन किसी वजह से यह संभव नहीं हो पाया।
अब इस पूरे मामले पर क्रिस्टल डीसूजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिस्टल ने बेहद सुलझे हुए और पॉजिटिव अंदाज में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उन्हें तमन्ना भाटिया के इस गाने के लिए रिजेक्ट होने की जानकारी नहीं है, लेकिन वह तमन्ना की बहुत बड़ी फैन हैं।
क्रिस्टल ने कहा, “जो होना होता है, वही होता है। तमन्ना भाटिया बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं। वह जो भी करती हैं, उसमें शानदार होती हैं। मुझे लगता है कि जो जिसकी किस्मत में लिखा होता है, वही उसे मिलता है। शायद ये गाना मेरी और आयशा की किस्मत में लिखा था।”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर तमन्ना इस गाने का हिस्सा होतीं तो वह अपनी अलग चमक और ऑरा लेकर आतीं। क्रिस्टल के मुताबिक, तमन्ना का स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा दमदार रहा है और वह इस गाने में भी कुछ खास जरूर जोड़तीं।
ये भी पढ़ें- सलीम खान की ‘फेक न्यूज़’ से चमका सलमान खान का करियर, पिता ने बताया क्यों बोला था झूठ
क्रिस्टल ने इंडस्ट्री की महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा फीमेल आर्टिस्ट्स को ऐसे दमदार और बोल्ड परफॉर्मेंस करने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं इस तरह से आगे बढ़ती हैं और खुद को साबित करती हैं, तो यह गर्व की बात होती है।
बता दें कि क्रिस्टल डीसूजा टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्हें असली पहचान पॉपुलर शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से मिली थी, जिसमें उनके साथ निया शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। अब धुरंधर के ‘शरारत’ गाने से क्रिस्टल ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है।






