
फलक नाज, शिल्पा शिंदे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Falaq Naaz Slams Shilpa Shinde: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने करीब 10 साल बाद पॉपुलर सिटकॉम ‘भाभी जी घर पर है 2.0’ में वापसी की है। उनके कमबैक से फैंस काफी उत्साहित हैं, लेकिन इसी बीच उनके एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। शुभांगी अत्रे से तुलना को लेकर दिए गए शिल्पा के बयान से कई टीवी एक्टर्स नाराज नजर आ रहे हैं। पहले सौरभ जैन और अब फलक नाज खुलकर उनके खिलाफ सामने आ गई हैं।
दरअसल, मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी के किरदार को लेकर हो रही तुलना पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी तरह की तुलना नजर नहीं आती और ‘भाभी जी’ हमेशा से वही रही हैं। शिल्पा ने यह भी कहा कि यह ओवर कॉन्फिडेंस नहीं, बल्कि उनकी मेहनत का नतीजा है और उन्होंने इंडस्ट्री के ‘व्हाइट कॉलर माफिया’ के बीच अपनी जगह बनाई है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कई लोगों ने इसे शुभांगी अत्रे के योगदान को कमतर आंकने वाला बताया।
शिल्पा के इस बयान पर एक्ट्रेस फलक नाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शिल्पा का वीडियो इंटरव्यू अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। फलक ने शिल्पा के लहजे की आलोचना करते हुए शुभांगी अत्रे का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने याद दिलाया कि शिल्पा ने खुद शो को ‘टाटा-बाय बाय’ कहकर छोड़ा था, जबकि शुभांगी ने कई सालों तक अंगूरी भाभी के किरदार को ईमानदारी से निभाया।
फलक नाज ने शिल्पा से अपील की कि वह उस एक्ट्रेस के लिए सम्मान दिखाएं, जिसने सालों तक शो और किरदार की गरिमा बनाए रखी। उन्होंने शुभांगी की मेहनत, ईमानदारी और डेडिकेशन की तारीफ करते हुए कहा कि अंगूरी भाभी की लोकप्रियता को आगे बढ़ाने का श्रेय शुभांगी को जाता है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ के आगे झुकी यशराज फिल्म्स, जल्द आएगी आलिया भट्ट की ‘अल्फा’ की नई डेट
फलक ने आगे कहा कि अगर वह शिल्पा शिंदे की जगह होतीं, तो वह ग्रैटीट्यूड दिखातीं। उनके मुताबिक, शुभांगी ने बिना किसी विवाद के उस किरदार को संभाला और वापस सौंपा, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद मिलना चाहिए था।
फलक नाज ने शिल्पा के बयान को कॉन्फिडेंस नहीं, बल्कि अपमानजनक करार दिया और इसे बेहद दुखद बताया। गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने साल 2016 में शो छोड़ा था और अब 22 दिसंबर 2025 को उन्होंने एक बार फिर ‘भाभी जी घर पर है 2.0’ जॉइन किया है। इस विवाद के बाद टीवी इंडस्ट्री में यह बहस और तेज हो गई है कि किसी किरदार की असली पहचान किससे जुड़ी होती है।






