शिल्पा शेट्टी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shilpa Shetty: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र में चल रहे मराठी भाषा विवाद के बीच शिल्पा शेट्टी और अभिनेता संजय दत्त ने अपनी फिल्म ‘केडी: द डेविल’ के प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया।
वहीं इस इवेंट के दौरान जब दोनों से मराठी भाषा पर चल रहे बवाल को लेकर सवाल पूछा गया, तो दोनों ही सितारों ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से बचे। खासकर शिल्पा शेट्टी ने बड़ी ही स्मार्टली से जवाब देते हुए किसी भी विवाद में पड़ने से खुद को बचा लिया।
प्रेस इवेंट के दौरान मीडिया ने सवाल किया कि क्या किसी भाषा को सीखने के लिए जबरदस्ती होनी चाहिए, क्योंकि सिनेमा की तो कोई भाषा नहीं होती। इस पर शिल्पा शेट्टी ने शुरुआत में जवाब देने से बचते हुए कहा, “इसका जवाब संजू बाबा देंगे।” जब संजय दत्त से सवाल दोहराया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सवाल ही ठीक से समझ नहीं आया।
इसके बाद शिल्पा ने खुद जवाब देते हुए कहा, “मी महाराष्ट्राची मुलगी आहे ( (मैं महाराष्ट्र की लड़की हूं)। आज हम लोग यहां ‘केडी’ के बारे में बात करने आए हैं। अगर आप किसी और मुद्दे को लेकर विवाद खड़ा करना चाहते हैं, तो हम उसमें शामिल हो सकते हैं। ये फिल्म पहले से ही मल्टी-लिंगुअल है और इसे मराठी में भी डब किया जा सकता है।”
ये भी पढ़ें- करण जौहर के तेजी से घटते वजन ने बढ़ाई फैंस की चिंता, वायरल हुई तस्वीर
लेकिन अब इस वीडियो को वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि भाई कौन कहता है कि पैसा पावर देता है, लेकिन इनके पास तो इतने पैसे हैं इसके बावजूद डरपोक हैं।
आपको बता दें कि मराठी भाषा विवाद तब शुरू हुआ, जब महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के प्राइमरी स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव रखा। इस फैसले का राज्य में भारी विरोध हुआ, जिसे बाद में सरकार ने वापस ले लिया। इसके अलावा, मराठी न बोलने वालों के साथ हिंसा के कुछ मामले भी सामने आए, जिस पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
कई सेलेब्स ने इस मसले पर खुलकर राय दी। साथ ही हिंदुस्तानी भाऊ भी इस मामले पर एक वीडियो भी बना चुके हैं। लेकिन शिल्पा शेट्टी ने विवाद से दूर रहना ही बेहतर समझा और अब उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।