Samantha Ruth Prabhu Attends Republic Day Reception At Rashtrapati Bhavan Emotional Post
सामंथा रुथ प्रभु के सपनों की उड़ान, राष्ट्रपति के ‘एट होम’ इवेंट से शेयर की यादगार तस्वीरें
Samantha Ruth Prabhu at Rashtrapati Bhavan: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस रिसेप्शन का हिस्सा बनीं। उन्होंने इसे अपने सपनों से परे बताते हुए देश के प्रति आभार जताया है।
Samantha Ruth Prabhu at Rashtrapati Bhavan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Samantha Ruth Prabhu: भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के लिए 77वां गणतंत्र दिवस बेहद खास और यादगार रहा। सामंथा को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रतिष्ठित ‘एट होम’ (At Home) रिसेप्शन में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को साझा किया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सुनहरी जरी वाली शानदार हरी साड़ी में सजी सामंथा ने अपनी इस यात्रा को ‘अकल्पनीय’ बताया और देश के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
सामंथा ने इंस्टाग्राम पर राष्ट्रपति भवन की तस्वीरें साझा करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, “जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मेरे आसपास कोई चीयरलीडर नहीं था। उस समय मेरी अंतरात्मा ने भी कभी यह सुझाव नहीं दिया था कि मैं एक दिन यहाँ पहुँचूँगी। ऐसे सपने उस वक्त इतने बड़े लगते थे कि उनके बारे में सोचना भी मुश्किल था। मैं बस निरंतर मेहनत करती रही और इस देश ने मेरी उस मेहनत को पर्याप्त समझा।” सामंथा ने अपनी पोस्ट को ‘हमेशा आभारी’ लिखकर समाप्त किया।
‘एट होम’ समारोह गणतंत्र दिवस की एक पुरानी परंपरा है, जहाँ राष्ट्रपति देश की जानी-मानी हस्तियों और विदेशी मेहमानों की मेजबानी करते हैं। इस साल के इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के साथ-साथ यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी शामिल हुए। सामंथा ने रिसेप्शन के आधिकारिक आमंत्रण पत्र की फोटो भी साझा की, जो उनके लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं था।
आगामी फिल्म ‘मा इंटि बंगारम’ का इंतजार
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही तेलुगु ड्रामा फिल्म ‘मा इंटि बंगारम’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन बी.वी. नंदिनी रेड्डी कर रही हैं। खास बात यह है कि सामंथा इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस ‘ट्रालला मूविंग पिक्चर्स’ के तहत राज निदिमोरु और हिमांक दुवुरु के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है।
Samantha ruth prabhu attends republic day reception at rashtrapati bhavan emotional post