
शहनाज गिल, शहबाज बदेशा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shehbaz Badesha Share Post With Sister Shehnaaz Gill: पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल ने 27 जनवरी को अपना 32वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें फैंस, दोस्तों और परिवार से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। शहनााज ने इस दिन को सिर्फ पार्टी तक सीमित नहीं रखा, बल्कि आध्यात्मिक शुरुआत करते हुए गुरुद्वारे जाकर आशीर्वाद लिया।
अपने जन्मदिन पर शहनाज गिल भाई शहबाज बादेशा के साथ धन धन बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारे पहुंचीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों हाथ जोड़कर श्रद्धा से खड़े नजर आए. सिर पर स्कार्फ डाले शहनााज बेहद सादगी भरे लुक में दिखीं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “धन धन बाबा दीप सिंह जी… वहेगुरु सब ते मेहर करेयो,” जिसने फैंस का दिल छू लिया।
इस खास दिन पर शहनाज ने सिख गुरु बाबा दीप सिंह जी की जयंती को भी याद किया। उन्होंने गुरु जी की तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी और लिखा, “शहीद बाबा दीप सिंह जी की जन्म जयंती पर लाखों बधाइयां… वहेगुरु जी. हैप्पी बर्थडे बाबा जी।” उनके इस पोस्ट ने उनके आध्यात्मिक जुड़ाव को दर्शाया।
जन्मदिन की खुशियों के बीच शहनाज गिल ने अपने सेलिब्रेशन की झलकियां भी फैंस के साथ साझा कीं। एक वीडियो में वह करीबी दोस्तों और परिवार के साथ केक काटती, डांस करती और खुलकर हंसती नजर आईं। उनकी मुस्कान और उत्साह साफ दिखा रहा था कि यह दिन उनके लिए बेहद खास रहा। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आज 27 तारीख है और मैं हर पल का मजा ले रही हूं…हैप्पी बर्थडे टू मी।”
ये भी पढ़ें- थिएटर छोड़ OTT पर तहलका मचाने को तैयार आलिया भट्ट, नई फिल्म का किया ऐलान, फैंस हुए एक्साइटेड
भाई शहबाज बदेशा का पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उन्होंने अपनी बहन के लिए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया और पंजाबी में जन्मदिन की बधाई दी। शहबाज ने कहा कि शहनााज ने परिवार को जिंदगी में बहुत कुछ दिया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह आगे और बड़ी सफलताएं हासिल करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं, उसमें शहनााज का बड़ा योगदान है। फिलहाल, आध्यात्मिकता, परिवार का प्यार और खुशियों से भरा यह जन्मदिन शहनााज गिल के लिए यादगार बन गया. उनकी सादगी और परिवार से जुड़ाव ही उन्हें फैंस के बीच और खास बनाता है।






