
शेफाली शाह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shefali Shah First Marriage And DivorceReason Revealed: नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ में दमदार अभिनय के बाद शेफाली शाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी बेबाक राय और मजबूत किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शेफाली ने बताया कि उनकी पहली शादी ऐसी स्थिति में पहुंच गई थी, जहां उन्हें लगने लगा था कि अगर वह उस रिश्ते में रहीं तो शायद वह खुद को खो देंगी।
दरअसल, शेफाली शाह की पहली शादी अभिनेता हर्ष छाया से हुई थी। उस वक्त सामाजिक दबाव और अपेक्षाएं उनके फैसलों पर भारी थीं, लेकिन समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि वह उस रिश्ते में खुश नहीं हैं। उन्होंने बिना किसी झिझक के यह स्वीकार किया कि उन्होंने कर्तव्य निभाने के बजाय अपनी खुशी को चुना और उस शादी को खत्म करने का फैसला लिया। बाद में, साल 2000 में उन्होंने फिल्म निर्माता विपुल शाह से एक सादगी भरी सेरेमनी में शादी की। आज उनके और विपुल शाह के दो बेटे हैं और दोनों एक स्थिर पारिवारिक जीवन जी रहे हैं।
जूम के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित स्पॉटलाइट सेशंस के दौरान शेफाली ने अपनी जिंदगी के उस मुश्किल दौर को याद करते हुए कहा कि किसी ने उन्हें यह नहीं सिखाया था कि वह जैसी हैं, वैसी ही पूरी हैं। उन्होंने कहा, “मुझे कभी किसी ने नहीं बताया कि तुम्हें कंप्लीट होने के लिए पति, दोस्त या किसी रिश्ते की जरूरत नहीं है। अगर रिश्ते अच्छे हैं तो ठीक है, लेकिन अगर नहीं हैं तो इससे आपकी वैल्यू कम नहीं होती।”
एक्ट्रेस ने बताया कि यह समझ उन्हें पहली शादी टूटने के बाद आई। एक करीबी दोस्त के सवाल ने उनकी सोच बदल दी। दोस्त ने पूछा था कि अगर जिंदगी में दोबारा प्यार न मिले तो क्या वह रिस्क लेंगी या सुरक्षित रास्ता चुनेंगी। शेफाली का जवाब साफ था वह रिस्क ही चुनेंगी, भले ही उन्हें अकेले ही जिंदगी क्यों न बितानी पड़े।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की AA22 x A6 में हो सकती है बॉलीवुड एक्शन स्टार की एंट्री! कैमियो से फैंस हुए एक्साइटेड
शेफाली शाह ने आगे कहा कि वह किसी ऐसे माहौल में नहीं रह सकतीं जो उन्हें आत्मविश्वास, खुशी और सम्मान न दे। यही सोच उन्हें अपने माता-पिता के घर से निकलकर पहली बार अकेले रहने के फैसले तक ले गई। उम्र और अनुभव के साथ उन्हें यह भी समझ आया कि हर किसी को खुश करना संभव नहीं है। साथ ही शेफाली ने अपनी बात को हल्के अंदाज में समेटते हुए कहा, “तभी मुझे समझ आया कि मैं पिज्जा नहीं हूं, जो हर किसी को पसंद आ जाऊं।”






