Allu Arjun And Atlee Upcoming Film Aa22xa6 Tiger Shroff Cameo Rumours
अल्लू अर्जुन की AA22 x A6 में हो सकती है बॉलीवुड एक्शन स्टार की एंट्री! कैमियो से फैंस हुए एक्साइटेड
Tiger Shroff Cameo In Movie: अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म AA22 x A6 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेगा प्रोजेक्ट में टाइगर श्रॉफ कैमियो कर सकते हैं।
एटली की फिल्म में टाइगर श्रॉफ की एंट्री (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
Atlee Upcoming Movie Tiger Shroff Entry: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म AA22 x A6 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मेगा बजट फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर जैसे बड़े नाम नजर आने वाले हैं। अब खबरें हैं कि इस फिल्म का स्टारकास्ट और भी ज्यादा दमदार होने वाला है।
एटली की फिल्म में कैमियो करेंगे टाइगर श्रॉफ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के मशहूर एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में कैमियो करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि टाइगर को खास तौर पर हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के लिए अप्रोच किया गया है। टाइम्स नाउ ने एनटीवी तेलुगु की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि टाइगर श्रॉफ की एंट्री फिल्म में एक सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर रखी जा सकती है। हालांकि, मेकर्स की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म की टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गोपनीयता बरत रही है। किसी भी तरह की जानकारी लीक न हो, इसके लिए मेकर्स ने कड़ी सुरक्षा और सीक्रेसी प्लान तैयार किया है। इसी वजह से फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती है।
2026 के अंत में रिलीज होगी फिल्म
AA22 x A6 को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पर ही करीब 350 से 400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है। मेगा स्केल और हाई-एंड टेक्नोलॉजी के चलते फिल्म की रिलीज भी खास मानी जा रही है। उम्मीद है कि यह फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
यह फिल्म अल्लू अर्जुन और मशहूर निर्देशक एटली के बीच पहला कोलैबोरेशन है। फिल्म को एक फुल-ऑन एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है, जिसमें दमदार कहानी और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। पहले ऐसी खबरें थीं कि फिल्म में दो हीरो होंगे, लेकिन हाल ही में अल्लू अर्जुन की टीम ने साफ किया कि अभिनेता इसमें डबल रोल निभाने वाले हैं। इससे फिल्म की कहानी और भी दिलचस्प हो गई है।
Allu arjun and atlee upcoming film aa22xa6 tiger shroff cameo rumours