
दिल्ली क्राइम सीजन 3 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Delhi Crime Season 3 Web Series: नेटफ्लिक्स की हिट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का तीसरा सीजन आखिरकार स्ट्रीमिंग पर आ चुका है। इस बार भी शेफाली शाह एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। रिची मेहता द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ अपनी यथार्थवादी कहानी, इमोशनल डेप्थ और पुलिस टीम की संघर्षभरी यात्रा के लिए जानी जाती है। पहले दो सीज़न की अपार सफलता के बाद, फैंस को तीसरे भाग से भी बेहद उम्मीदें हैं और यह सीजन उन उम्मीदों पर खरा उतरता दिख रहा है।
दरअसल, इस बार कहानी और भी अधिक पेचीदा और इमोशनल है। ‘दिल्ली क्राइम सीज़न 3’ में एक नए अपराध नेटवर्क की कहानी दिखाई गई है, जो मानव तस्करी से जुड़ी है। इस गैंग का निशाना हैं शहर की युवतियां और बच्चे। जब इस भयावह केस की जांच डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के हाथ में आती है, तो वह अपनी टीम के साथ मिलकर एक ऐसे रहस्यमयी नाम तक पहुंचती हैं, जिसे सब ‘बड़ी दीदी’ कहते हैं।
हुमा कुरैशी इस सीजन में ‘बड़ी दीदी’ के किरदार में एंट्री कर रही हैं, एक निर्दयी महिला, जो अपराध जगत की महारानी कही जाती है। वह हमेशा एक कदम आगे रहती है, और वर्तिका चतुर्वेदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। हुमा के इस इंटेंस रोल से कहानी में जबरदस्त थ्रिल और नई एनर्जी जुड़ गई है।
सीरीज की राइटिंग टीम में मयंक तिवारी, तनुज चोपड़ा, अनु सिंह चौधरी, शुभ्रा स्वरूप, अपूर्व बख्शी और माइकल होगन शामिल हैं। वहीं, रिची मेहता ने निर्देशन में एक बार फिर यथार्थ और सस्पेंस का बेहतरीन संतुलन पेश किया है।
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने जिम वीडियो को बताया अपनी गलती, आकांक्षा पुरी पर डाली जिम्मेदारी
स्टार कास्ट की बात करें तो इस बार भी दर्शकों को अपने पसंदीदा कलाकार शेफाली शाह, रसिका दुगल, और राजेश तैलंग की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसके साथ ही नए चेहरों में हुमा कुरैशी, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, अंशुमान पुष्कर और केली दोरजी कहानी में नए रंग और सबप्लॉट लेकर आए हैं।
‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ की स्ट्रीमिंग 13 नवंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो चुकी है। यह सीरीज अपराध, इंसाफ और इंसानियत के बीच की लड़ाई को और गहराई से दिखाती है, जहां वर्तिका चतुर्वेदी फिर साबित करती हैं कि क्यों उन्हें सब ‘मैडम सर’ कहते हैं।






