शेफाली जरीवाला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 42 साल की अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन की खबर ने मनोरंजन जगत से लेकर उनके फैंस तक को गहरे सदमे में डाल दिया है। अपने करियर की शुरुआत ‘कांटा लगा’ जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो से करने वाली शेफाली ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा में भी खुद को साबित किया।
27 जून को शेफाली ने अपने घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा रखी थी। उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी ने बताया कि पूजा की वजह से शेफाली ने पूरे दिन व्रत रखा था। शाम को जब वह फ्रीज से कुछ खाने लगीं, तभी अचानक बेहोश हो गईं। पराग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शेफाली के असामयिक निधन से उनके प्रशंसक बेहद दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच, बिग बॉस 13 के उनके को-स्टार विशाल आदित्य सिंह ने शेफाली के साथ हुई उनकी आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
चैट में दोनों 27 जून की रात को मिलने का प्लान बना रहे थे। विशाल ने उन्हें कुछ पार्टी प्लेसेज़ के नाम भेजे थे, जिस पर शेफाली ने जवाब दिया था, “आज तो सभी प्लेस भरे होंगे, क्या हम फ्राइडे को चले?” दुर्भाग्यवश, यह बातचीत एक ट्रेजेडी में बदल गई और वो मुलाकात कभी नहीं हो पाई।
शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया ओशिवारा श्मशान भूमि में की गई, जहां उनके पति पराग त्यागी, परिवार और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद रहे। शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और आरती सिंह जैसे दोस्त भी नम आंखों से उन्हें विदाई देने पहुंचे।
इसके बाद पराग ने उनकी अस्थियों का विसर्जन जुहू बीच पर किया। अपने जीवनसाथी को खोने का ग़म पराग की आंखों में साफ देखा गया।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना ने ‘एनिमल’ पर तोड़ी चुप्पी, रणबीर कपूर को लेकर कही ये बात
शेफाली ने ‘कांटा लगा’ के बाद ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी बड़ी फिल्म में भी अभिनय किया, जहां उन्हें अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वे एक्टिंग के अलावा डांस और रियलिटी टीवी की दुनिया में भी खूब सक्रिय थीं।
उनकी आखिरी बातचीत और अचानक हुई मौत ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है। इंडस्ट्री ने एक शानदार कलाकार और खूबसूरत इंसान को बहुत जल्दी खो दिया।