रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के बाद रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में भी खास पहचान बना ली है। ‘गुडबाय’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली रश्मिका ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सराहना रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने रणबीर की पत्नी का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, फिल्म की हिंसा और ग्रे शेड किरदारों को लेकर कुछ दर्शकों ने नाराजगी भी जताई।
दरअसल, हाल ही में मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने इन आलोचनाओं पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि “अगर आप थिएटर में खुद को बदलने या प्रेरित होने जाते हैं, तो आपको वही फिल्म देखनी चाहिए जो आपके उस सोच से मेल खाती हो। कोई भी किसी को फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं करता। अगर ऐसा होता, तो हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती।”
रश्मिका ने साफ कहा कि उन्हें आलोचकों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। रणबीर कपूर के किरदार पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “हर इंसान में कुछ न कुछ ग्रे शेड होता है। हम पूरी तरह से अच्छे या बुरे नहीं होते। फर्क बस इतना है कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस गड़बड़ किरदार को परदे पर दिखाया और लोगों ने इसे पसंद भी किया।”
रश्मिका ने यह भी कहा कि किसी भी कलाकार को उसके ऑन-स्क्रीन किरदार से जोड़ना गलत है। “लोग किसी रोल को पसंद करें या नापसंद, यह पूरी तरह उनकी पसंद है। लेकिन यह समझना जरूरी है कि हम जो किरदार निभाते हैं, वह हमारे असली व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग होते हैं। हम सिर्फ एक स्क्रिप्ट को परदे पर जीवंत बना रहे होते हैं।”
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने ठुकराई थी ऋषि कपूर की फिल्म, PMO से आ गया था फोन, अब किया खुलासा
‘एनिमल’ के बाद रश्मिका मंदाना को विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी का हिस्सा बनते देखा गया। इस ऐतिहासिक फिल्म में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वह सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ में नजर आईं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली, लेकिन रश्मिका को अपने रोल के लिए तारीफ जरूर मिली।
फिलहाल, रश्मिका का कहना है कि वह हर प्रोजेक्ट को पूरी ईमानदारी से करती हैं और चाहती हैं कि दर्शक फिल्म को एक परफॉर्मेंस की तरह देखें, न कि कलाकार की पहचान के रूप में।