शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Parag Tyagi shared old pictures with Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते अचानक मौत हो गई थी। उनकी इस असमय मौत ने न सिर्फ उनके चाहने वालों को, बल्कि परिवार और पति पराग त्यागी को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। पत्नी के जाने के बाद पराग लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए खास पलों को साझा कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए कुछ यादगार और मस्ती भरे पलों की तस्वीरें और एक वीडियो क्लिप शेयर की। इस पोस्ट में दोनों एक-दूसरे के साथ हंसते-खेलते, पूल में मस्ती करते और क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।
साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में पराग ने भावुक करने वाला गाना “काश फिर से पास तुझको बिठाऊं” लगाया है, जो उनके दिल का हाल बखूबी बयान करता है। हालांकि, पराग ने इस इमोशनल पोस्ट के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि “मस्ती खोर मेरी गुंडी, बस ऐसे ही मस्ती करते रहना जहां भी हो आप।” यह शब्द उनकी पत्नी के प्रति उनके प्यार और दर्द को साफ तौर पर बयां करते हैं।
आपको बाता दें, शेफाली जरीवाला ने 2000 के दशक की शुरुआत में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। उनका यह गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था और उन्होंने रातों-रात इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में एक छोटा सा रोल निभाकर बॉलीवुड में कदम रखा।
ये भी पढ़ें- ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का पोस्टर आउट, वरुण-जाह्नवी की जोड़ी मचाएगी धमाल
शेफाली ने टेलीविजन पर भी काफी काम किया और डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में अपने पति पराग त्यागी के साथ भाग लिया। इसके अलावा वह बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।
27 जून को शेफाली ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनके असमय निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं पराग का यह पोस्ट एक बार फिर सबको भावुक कर गया है, जिसमें उनका दर्द साफ झलकता है।