शीबा चड्ढा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sheeba Chaddha Web Series Trial 2: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल और शीबा चड्ढा जल्द ही जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज ‘द ट्रायल 2 : प्यार कानून धोखा’ में नजर आने वाली हैं। यह सीरीज 19 सितंबर से स्ट्रीम होगी और इसमें शीबा मालिनी खन्ना के किरदार में दिखाई देंगी। पहले सीजन की तरह इस बार भी शो में कानून, अपराध और इमोशनल ड्रामा की गहराई से भरपूर कहानियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी।
सीरीज में मालिनी का किरदार अपने काम के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन अपने नियमों और शर्तों पर काम करना पसंद करती है। यह भूमिका शीबा चड्ढा के असली जीवन से भी काफी मेल खाती है। शीबा ने कहा है कि उन्होंने हमेशा से यह मान रखा है कि कार्यस्थल पर हर कलाकार को इज्जत मिलनी चाहिए। चाहे वह महिला कलाकार हो या कोई अन्य पेशे में काम कर रही हो, हर किसी को सम्मान के साथ काम करने का अधिकार है। उन्होंने साफ किया कि किसी भी कीमत पर अपने सम्मान पर समझौता नहीं करेंगी।
सीरीज में शीबा चड्ढा की को-स्टार अभिनेत्री काजोल भी हैं। काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मां बनने के बाद अभिनेत्रियों को एक ही तरह की स्क्रिप्ट ऑफर होती हैं। इस पर शीबा ने खुलकर अपनी राय रखी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उम्र के आधार पर हीरोइन या किरदार तय किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें ‘दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय की बहन का किरदार मिला था। इसके बाद धारावाहिक ‘गाथा’ में उन्होंने सदी प्रतिष्ठित किरदार निभाए, जिसमें उनके साथ उम्र के फर्क के बावजूद बेहतरीन अभिनय किया।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर का मोटिवेशनल लेक्चर दुबई में वायरल, फैंस कर रहे हैं तारीफ, देखें VIDEO
शीबा ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी यह सोचा नहीं कि उन्हें केवल खास प्रकार के रोल ही मिलने चाहिए। उनके लिए एक्टिंग एक पेशा था, जिस पर उन्होंने कभी रोक-टोक नहीं रखी। उनका मानना है कि उम्र के आधार पर भूमिका तय करने की परंपरा बदल रही है, खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद। शीबा का अगला प्रोजेक्ट एक रोमांटिक कहानी होगी, जिसमें उनके किरदार को भी अहम जगह मिलेगी।