देवा फिल्म की शुरू हुई उलटी गिनती, शाहिद कपूर ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज का किया एलान! (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: शाहिद कपूर अपनी फिल्म देवा से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उनकी बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एक्टर के सालभर के ब्रेक के बाद, इस फिल्म की घोषणा ने इसके प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म का टीजर और पहला गाना ‘भसड़ मचा’ पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है। अब इसके फैंस बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
ट्रेलर के इस सस्पेंस को तोड़ते हुए, शाहिद कपूर ने आज सोशल मीडिया पर एक रोमांचक अपडेट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ‘देवा’ का ट्रेलर अगले हफ्ते आधिकारिक तौर पर रिलीज होगा इसकी घोषणा की है।
शाहिद ने फिल्म से एक दमदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “ट्रेलर अगले हफ्ते …. #Deva #Raw #Hard #Mass ”
यहां देखे पोस्ट-
इस पोस्ट में शाहिद का रफ एंड टफ लुक देखने को मिला रहा है। जहां वह मोटी दाढ़ी और मुंह में सिगरेट के साथ नजर आ रहे हैं। उनका यह रॉ और मास्सी अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है और अब सभी ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में बोल्ड और रिबेलियस अंदाज में नजर आएंगे। पूजा हेगड़े इस फिल्म में लीडिंग लेडी के रूप में हैं, और यह फिल्म दर्शकों को एक इंटेंस सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के साथ पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री वाकई कमाल की है। शाहिद की जबरदस्त एनर्जी को पूजा का ग्रेस और बेबाक अंदाज बखूबी बैलेंस करता हैं। निर्देशित प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित, देवा एक विद्युतीकरण और विस्फोटक एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होगी, इसने पहले से ही भसड़ मचा के कारण अद्वितीय उत्साह पैदा कर दिया है।