जानें कब रिलीज होगा सिकंदर का ट्रेलर, कब शुरू होगी सलमान खान के फिल्म की एडवांस बुकिंग
Sikandar Trailer Release Date: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर है। फिल्म की रिलीजिंग डेट करीब आ रही है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर अब तक जारी नहीं हुआ है। भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है, जबकि विदेशों में एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है। एडवांस बुकिंग के जरिए सलमान खान की फिल्म सिकंदर विदेश में कमाई शुरू कर चुकी है। फैंस भारत में एडवांस बुकिंग शुरू होने और फिल्म का ट्रेलर जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं भारत में फिल्म के एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी और फिल्म का ट्रेलर कब जारी किया जाएगा?
द इकोनामिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में सिर्फ अमेरिका में 13 लाख रुपए की कमाई कर ली है, जबकि बाकी देशों की एडवांस बुकिंग कारोबार का आंकड़ा अभी जारी नहीं हुआ है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सिकंदर फिल्म ओवरसीज कमाई के मामले में जबरदस्त कारोबार कर सकती है। भारत में इसकी एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज होने से दो-तीन दिन पहले शुरू होने की उम्मीद है 27 या 28 मार्च को भारत में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Chiranjeevi: चिरंजीवी को यूके में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, फैंस ने भारत में बरसाया प्यार
सिकंदर फिल्म का टीजर रिलीज हुए काफी वक्त हो गया है। फिल्म के रिलीजिंग डेट करीब आ रही है, लेकिन सिकंदर का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एडवांस बुकिंग शुरू होने से दो-तीन दिन पहले सिकंदर फिल्म का ट्रेलर जारी होगा। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि 24-25 मार्च को फिल्म का ट्रेलर जारी हो सकता है। ट्रेलर को देरी से रिलीज करने के पीछे मेकर्स का प्लान साफ नजर आ रहा है, ताकि रिलीजिंग डेट से पहले दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच जाएगा और ऐसे में इसका सीधा फायदा एडवांस बुकिंग को होगा।