ट्रेलर रिलीज: सलमान खान की सिकंदर को फैंस बता रहे हैं साल की सबसे बड़ी फिल्म
Sikandar Trailer Out: सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों ने अपनी मंशा साफ कर दी है। सोशल मीडिया पर फैंस ने ‘सिकंदर’ के मुकद्दर को लिख दिया है। उनका यह कहना है कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। सलमान खान की यह फिल्म सिल्वर जुबली फिल्म होगी और यह बॉक्स ऑफिस पर कारोबार का एक नया रिकॉर्ड बनाएगी, ऐसा दावा कमेंट्स में लोग कर रहे हैं।
सिकंदर के जारी हुए ट्रेलर के वीडियो में आप देख सकते हैं सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना उनके साथ अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं ट्रेलर में बाकी के कलाकार भी नजर आ रहे हैं। सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी सभी जबरदस्त भूमिका में नजर आए हैं। सब की एक्टिंग दर्शकों का दिल जीत रही है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस ट्रेलर की तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
यहां देखें सिकंदर का ट्रेलर
ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor: पीरियड्स में अदरक की चाय पीती हैं ये एक्ट्रेस, मूड स्विंग और पेन से मिलता है आराम
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन उससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, यह कहा जा सकता है। ट्रेलर को जारी हुए अभी कुछ समय भी नहीं हुआ है लेकिन यह बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा जा रहा है। कुछ समय पहले ही फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें फिल्म के सभी अहम कलाकारों को पोस्टर में जगह दी गई थी। फिल्म का जारी हुआ ताज़ा पोस्टर और फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है और दर्शक अब बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान की इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है, तो वहीं सलमान खान के अजीज दोस्त साजिद नाडियाड वाला इस फिल्म के निर्माता हैं, फिल्म से न सिर्फ फिल्म मेकर्स को बल्कि दर्शकों को भी बड़ी उम्मीदें हैं।