शाहरुख खान और काजोल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड में शरारती मजाक और मस्तीभरे किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं, खासकर जब बात हो शाहरुख खान, फराह खान और काजोल जैसे स्टार्स की। इन तीनों की दोस्ती और केमिस्ट्री सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी मशहूर है। एक ऐसा ही मजेदार और शरारती किस्सा सालों पहले सामने आया था, जब शाहरुख और फराह ने मिलकर काजोल के साथ एक छोटी सी शरारत की थी, जो अब एक दिलचस्प याद बन चुकी है।
यह किस्सा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के मशहूर गाने ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ से जुड़ा है। इस गाने की शूटिंग के दौरान निर्देशक करण जौहर और कोरियोग्राफर फराह खान चाहती थीं कि काजोल के एक्सप्रेशन्स एकदम नेचुरल आएं। इसके लिए फराह ने शाहरुख खान से गुपचुप योजना बनाई कि डांस के आखिरी स्टेप पर वह काजोल को अचानक अपनी बाहों से छोड़ दें, बिना उन्हें बताए।
काजोल को इस प्लान की जानकारी नहीं थी। जैसे ही कैमरा रोल हुआ, शाहरुख ने नाटकीय अंदाज़ में उन्हें अचानक नीचे गिरा दिया। काजोल पूरी तरह से चौंक गईं, और यही उनका ‘रियल रिएक्शन’ कैमरे में कैद हो गया। यही वजह थी कि उस सीन में उनका एक्सप्रेशन बेहद नैचुरल और प्रभावशाली लगा, और गाने को लोगों ने खूब पसंद किया। इस मजाक के बारे में खुद काजोल ने एक इंटरव्यू में हंसते हुए बताया था कि मुझे बिल्कुल नहीं बताया गया था कि मुझे गिराया जाएगा। जब शाहरुख ने ऐसा किया, मैं एक पल को समझ नहीं पाई कि क्या हुआ। लेकिन बाद में जब शॉट देखा तो लगा, वाकई बहुत अच्छा आया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
काजोल, शाहरुख और फराह की तिकड़ी ने न सिर्फ बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया, बल्कि कई यादगार पल भी साझा किए। शाहरुख और काजोल जब-जब बड़े पर्दे पर साथ आए तब-तब दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिला। दोनों दिग्गजों ने बड़े पर्दे पर दिलवाले दुल्हनिया लें जाएंगे के अलावा ‘बाजीगर’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘माई नेम इज खान’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।