
निमरत कौर अहलूवालिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nimrrit Kaur Ahluwalia OTT Debut: अभिनेत्री निमरत कौर अहलूवालिया इन दिनों लाइमलाइट में हैं। मॉडलिंग से लेकर पंजाबी फिल्मों और हिट टीवी शो तक, निमरत ने हर प्लेटफॉर्म पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। 2018 में फेमिना मिस मणिपुर बनने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में तेजी से पहचान बनाई और बी प्राक के म्यूजिक वीडियो ‘मस्तानी’ ने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया।
लेकिन उनकी असली पहचान 2019 में आए सुपरहिट शो ‘छोटी सरदारनी’ से मिली, जिसने उन्हें घर-घर में फेम दिलाया। अब निमरत अपने करियर का नया बड़ा कदम बढ़ाने जा रही हैं, जो ओटीटी डेब्यू है।
निमरत ने अपने नए थ्रिलर प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जिसमें टीवी के जाने-माने एक्टर शहीर शेख और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय भी उनके साथ नजर आएंगी। यह कॉम्बिनेशन देखकर ही फैन्स में उत्सुकता बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने बीटीएस तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें संजय कपूर, अविनाश मिश्रा, हरमन सिंघा और आशिमा वरदान जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि यह एक मल्टी-स्टारर और हाई-इंटेंसिटी प्रोजेक्ट होने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमरत इस प्रोजेक्ट में एक भावनात्मक और गहराई से भरे किरदार में नजर आने वाली हैं। शूटिंग मुंबई और पंजाब के खूबसूरत लोकेशन्स पर पूरी हो चुकी है। हालांकि मेकर्स ने रिलीज डेट और स्टोरीलाइन को अभी सीक्रेट रखा है, जिससे फैन्स की जिज्ञासा लगातार बढ़ रही है।
ओटीटी डेब्यू से पहले निमरत अपनी पिछली पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ में काफी सराही गई थीं। इस फिल्म में गुरु रंधावा, बब्बू मान और गुग्गू गिल जैसे बड़े नामों ने काम किया था। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रोमांच, फैशन और नैतिकता के अपने सिद्धांतों पर चलते हैं। शमशेर का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनना, करण का गुस्सैल स्वभाव और जागीर की जेल से वापसी इन तीनों की लाइफ आपस में टकराती है और कई दिलचस्प मोड़ सामने आते हैं।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने बड़ी फिल्म से किया किनारा, ओटीटी प्रोजेक्ट की वजह से बदल दिया प्लान
ओटीटी डेब्यू के साथ निमरत कौर अहलूवालिया का करियर एक नए मुकाम पर पहुंचने जा रहा है। बड़े स्टार्स और दमदार कहानी वाले इस प्रोजेक्ट को लेकर उम्मीद है कि यह उनके करियर का नया माइलस्टोन साबित होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






