
अनन्या पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ananya Panday OTT Project: बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनन्या पांडे अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस साल केसरी चैप्टर 2 से दर्शकों का दिल जीतने वालीं अनन्या अब बड़े पर्दे पर रोमांटिक ड्रामा के जरिए वापसी कर रही हैं।
लेकिन इसी बीच खबर आई है कि अनन्या पांडे ने अपनी एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म छूमंतर से अपना नाम वापस ले लिया है। जिससे फैंस काफी हैरान रह गए हैं। बता दें, उन्होंने यह फैसला अपने ओटीटी प्रोजेक्ट की वजह से लिया है। मिड की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी अपकमिंग फिल्म छूमंतर और कॉल मी बेबी सीजन 2 के शूटिंग शेड्यूल में क्लैश होने के कारण यह निर्णय लिया गया।
दरअसल, अनन्या पांडे के फैंस के लिए यह खबर हैरान करने वाली हो सकती है। बताया जा रहा है कि छूमंतर में उन्हें अभिनेता अभय वर्मा के साथ रोमांटिक रोल करने का मौका मिला था। लेकिन ओटीटी वेब सीरीज कॉल मी बेबी सीजन 2 की शूटिंग की व्यस्तता और डेट क्लैश के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला किया।
इस फैसले के बाद छूमंतर के प्रोड्यूसर्स को अब फिल्म में नए किरदार की तलाश करनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्माता सान्या कपूर को फिल्म में कास्ट करने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को ग्लोबल झटका, 6 देशों में नहीं मिली रिलीज की इजाजत, जानें क्या है कारण
वहीं अनन्या की अगली फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की बात करें तो यह 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। अनन्या पांडे इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह व्यस्त हैं और फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। फिलहाल, इस तरह अनन्या ने अपनी ओटीटी परियोजना को प्राथमिकता देकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई रणनीति दिखाई है, और फैंस उनकी अगली रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।






