
अक्षय खन्ना के साथ सौम्या टंडन का पहला सीन रहा खास
Akshaye Khanna Saumya Tandon Slap Scene: निर्देशक आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डवाइड 674.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसमें भारत से 524.5 करोड़ रुपये शामिल हैं। फिल्म की इस ऐतिहासिक सफलता के बीच अभिनेत्री सौम्या टंडन ने शूटिंग से जुड़ी यादों को साझा किया है और अक्षय खन्ना के साथ अपने पहले सीन को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं।
‘धुरंधर’ में सौम्या टंडन ने रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना की पत्नी का अहम किरदार निभाया है। हाल ही में सौम्या ने फिल्म से जुड़ी चार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें से दो तस्वीरें अक्षय खन्ना के साथ हवेली वाले सीन की हैं। इन तस्वीरों के साथ सौम्या ने बताया कि सेट पर उनकी और अक्षय खन्ना की ज्यादा बातचीत नहीं होती थी, लेकिन कैमरा ऑन होते ही दोनों के बीच एक खास कनेक्शन बन जाता था।
सौम्या ने कैप्शन में लिखा कि यह उनका फिल्म का पहला सीन था, जिसकी शूटिंग अमृतसर में की गई थी। यह नवंबर की ठंडी सुबह थी और वह घबराहट के साथ-साथ एक्साइटमेंट भी महसूस कर रही थीं। सीन में अक्षय खन्ना सिगरेट जला रहे थे और वह उन्हें बदले की आग में झोंकने की कोशिश कर रही थीं। सौम्या के मुताबिक, यह उनका पहला मॉर्निंग शॉट था और माहौल बेहद इंटेंस था।
अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए सौम्या ने कहा कि वह एक बेहद प्योर और सच्चे कलाकार हैं। उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने बताया कि कैमरे के सामने आते ही दोनों की केमिस्ट्री अपने आप बन गई और सीन बहुत नैचुरल तरीके से पूरा हो गया। फिल्म के एक सीन को लेकर काफी चर्चा रही थी, जिसमें सौम्या को अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारना था। मीडिया में दावा किया गया कि इस सीन के लिए सात बार रीटेक हुआ, लेकिन सौम्या ने साफ किया कि उन्होंने यह सीन एक ही टेक में पूरा किया था और सिर्फ एक ही थप्पड़ मारा गया था।
ये भी पढ़ें- करण जौहर ने ‘धुरंधर’ की सफलता पर बजाई ताली, बोले- पूरी टीम है तारीफ की हकदार
निर्देशक आदित्य धर चाहते थे कि सीन बिल्कुल असली लगे, इसलिए इमोशन पर खास ध्यान दिया गया। सौम्या ने सेट डिजाइन की भी जमकर तारीफ की और कहा कि आर्ट डिपार्टमेंट ने इतना ऑथेंटिक पाकिस्तानी डेकोर तैयार किया था कि सेट पर कदम रखते ही पुराने दौर में पहुंच जाने का एहसास होता था। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक फिल्म के साथ-साथ इस बारीक काम की भी सराहना करेंगे।






