
सारा अर्जुन ने शेयर किया इमोशनल नोट
Sara Arjun Emotional Note: फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच फिल्म की मुख्य अदाकारा सारा अर्जुन ने अपने डायरेक्टर आदित्य धर के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है, जिसने इंटरनेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सारा अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर आदित्य धर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए उन्हें अपनी जिंदगी का अहम मार्गदर्शक बताया। सारा ने लिखा कि आदित्य धर ने न सिर्फ उनकी पहली बड़ी हिंदी फिल्म में उनका साथ दिया, बल्कि उन्हें ऐसा भरोसा भी दिया, जिसकी वजह से वे आज खुद को और ज्यादा सक्षम और आत्मविश्वासी महसूस करती हैं। उन्होंने आदित्य को “असली धुरंधर” बताते हुए कहा कि वे ‘सोने जैसे दिल वाले’ और ‘भरोसा करने की हिम्मत रखने वाले’ इंसान हैं, जो अपनी कला में निपुण होने के बावजूद कभी घमंड नहीं करते।
सारा ने अपने नोट में बताया कि फिल्म के सेट पर आदित्य ने ऐसा सुरक्षित, शांत और सकारात्मक माहौल बनाया जिससे वह बिना किसी डर के सपने देख सकीं। उन्होंने यह भी लिखा कि आदित्य ने कभी उन पर आवाज नहीं उठाई और पूरी यूनिट को हमेशा प्यार से और धैर्य के साथ संभाला। सारा की सबसे भावुक पंक्ति रही कि आप तूफान से पहले की खामोशी नहीं, आप वो खामोशी हैं जिसने तूफान पैदा किया। इस लाइन ने उनके पोस्ट को बेहद प्रभावशाली बना दिया।
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘धुरंधर’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि जीवन बदल देने वाला अनुभव रहा। आदित्य ने उन्हें कभी छोटा महसूस नहीं होने दिया और उनकी महत्वाकांक्षाओं को बड़ा करने का हौसला दिया। सारा ने लिखा कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इतने नेकदिल और विजन वाले डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिला।
सारा की इस भावपूर्ण पोस्ट पर आदित्य धर भी भावुक हो गए। कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा कि वाह सारा, तुम्हारा मैसेज पढ़कर मैं बहुत इमोशनल हो गया। मुझ पर आंख बंद करके भरोसा करने और ‘धुरंधर’ को अपना सबकुछ देने के लिए शुक्रिया। आदित्य ने आगे लिखा कि ‘धुरंधर पार्ट-2’ में दुनिया सारा की असली प्रतिभा देखेगी और वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने सारा को सलाह दी कि वह कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता न करें क्योंकि असल उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरासत छोड़ना है।






