शेरा के पिता की मौत के बाद शेरा से मिलने पहुंचे सलमान
Salman Khan: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हो गया है। शेरा सलमान खान के परिवार की तरह हैं। इस वजह से इस मुश्किल घड़ी में सलमान खान भी उन्हें सहारा देने पहुंचे। जब सलमान खान पहुंचे, तो शेरा का रिएक्शन भी सामने आया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग शेरा की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
शेरा की अगर बात करें तो वह लगभग 30 साल से सलमान खान को सुरक्षा दे रहे हैं और यही कारण है कि शेरा सिर्फ एक बॉडीगार्ड नहीं बल्कि सलमान खान के परिवार का एक सदस्य बन गए हैं। शेरा के पिता का निधन हुआ। कैंसर की वजह से उनके पिता का निधन हुआ। शेरा के पिता के निधन की खबर सुनकर सलमान खान भी मुश्किल वक्त में शेरा से मिलने पहुंचे सोशल मीडिया पर सलमान खान का शेरा से मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ है।
ये भी पढ़ें- TMKOC: मौत के बाद बुलाया गया मेकअप आर्टिस्ट, बागा ने बताया क्या नट्टू काका की आखिरी इच्छा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान अपनी गाड़ी मैं बैठकर शेरा से मिलने पहुंचे। जहां वह खुद सलमान खान को उतारने के लिए गाड़ी तक आए। पिता के निधन का शोक मनाने के बावजूद उन्हें अपनी ड्यूटी याद रही, क्योंकि सलमान खान की सुरक्षा का जिम्मा शेर के सिर है, ऐसे में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को जज्बात के आड़े नहीं आने दिया और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग शेरा की भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान खान जब से जान से मारने की धमकी मिली है, उसके बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भी उन्हें कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। लेकिन इसके अलावा शेरा जो हमेशा से उनके बॉडीगार्ड रहे हैं उन्होंने भी सुरक्षा का जिम्मा जारी रखा है। सलमान खान की सुरक्षा को लेकर शेरा कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते हैं और वह इस वीडियो में भी साफ तौर पर नजर आ रहा है। पिता के निधन के शोक में डूबे हुए शेरा को जैसे ही खबर मिली कि सलमान खान उनसे मिलने पहुंच रहे हैं तो वह सलमान खान की गाड़ी के पास पहुंच गए।