फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बॉडीगार्ड के रूप में शेरा सलमान खान के बेहद करीब माने जाते हैं और वह लंबे समय से सलमान खान को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। शेरा का एक इंटरव्यू इस समय सुर्खियों में आ गया है। दरअसल इंटरव्यू में शेरा ने कहा है कि वह मरते दम तक सलमान खान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह दावा भी किया है कि उनके अलावा कोई और सलमान खान की सुरक्षा उस तरह से नहीं कर पाएगा जिस तरह से उनकी टीम करती है। इस लेख में हम यह जानेंगे कि शेरा की मुलाकात सलमान खान से कैसे हुई और कैसे वह हमेशा के लिए सलमान खान के बॉडीगार्ड बन गए।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा नया पोस्टर जारी, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
तीन दशक से वह सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं शेरा
शेरा सलमान खान के साथ साए की तरह मौजूद रहते हैं। करीब 29 साल से वह सलमान खान को सिक्योरिटी प्रदान कर रहे हैं। जूम से बातचीत के दौरान अपने इंटरव्यू में खुद शेरा ने यह बात बताई की सोहेल खान ने एक इवेंट पर उन्हें आमंत्रित किया था और सलमान खान की सुरक्षा का जिम्मा दिया था। उसके बाद से शेरा लगभग सभी आयोजन में सलमान खान के साथ नजर आए। धीरे-धीरे सलमान खान और शेरा के बीच रिश्ता और मजबूत होता चला गया। शेरा सलमान खान का भरोसा जीतने में कामयाब हुए और उन्होंने अपने काम के प्रति ईमानदारी को हमेशा बरकरार रखा। यही कारण है कि करीब तीन दशक से वह सलमान खान के बॉडीगार्ड बने हुए हैं।
शेरा ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि जब तक वह हैं सलमान खान की सुरक्षा करते रहेंगे। उन्होंने एक दिलचस्प बात यह भी बताई कहा कि मैं सरदार हूं और वह पठान, तो बोलते हैं ना जोड़ी जमती है। तो मैंने भाई को बोला जब तक मैं हूं आपके साथ रहूंगा आपकी सेवा करूंगा। आपको बता दें की शेरा सिक्योरिटी कंपनी ‘टाइगर सिक्योरिटी’ के ओनर हैं। वह हॉलीवुड के भी कई सितारों को भी सुरक्षा प्रदान कर चुके हैं।