Salman Khan Bigg Boss 19 To On Air On Tv Before October Know About Contestants List
बिग बॉस 19 की थीम से उठा पर्दा, इस बार OTT से पहले ON AIR होगा टीवी शो?
बिग बॉस 19 की शुरुआत टीवी पर इस बार हर बार के मुकाबले जल्दी होने वाली है। इतना ही नहीं शो के अपकमिंग सीजन की थीम कभी खुलासा हो गया है और संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है।
3.5 महीने का होगा बिग बॉस 19, सीक्रेट रूम की होगी वापसी, जानें कौन होंगे कंटेस्टेंट्स
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 19 की तैयारी में मेकर्स जुट गए हैं। सलमान खान का ये शो इस बार टीवी पर दर्शकों की उम्मीद की अपेक्षा जल्दी दस्तक देने वाला है। बिग बॉस का नया सीजन टीवी पर अक्टूबर के महीने में ऑन एयर होता है, लेकिन इस बार खबर है कि यह सितंबर के महीने में ही टीवी पर रिलीज किया जाएगा। वहीं इस बार की थीम है रिवाइंड, मतलब पिछले कुछ सीजन की झलक इसमें देखने को मिलेगी। संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आई है, जिसमें इस साल विवादों में रहे लोगों के नाम है। इसमें राम कपूर, ममता कुलकर्णी और अपूर्व मखीजा जैसे सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है।
बिग बॉस को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट देने वाले ट्विटर हैंडल बिग बॉस तक ने अपनी ताज़ा पोस्ट में दावा किया है कि बिग बॉस 19 इस बार 3.5 महीने का होगा और यह टीवी पर जल्द रिलीज किया जाएगा। बिग बॉस का ओटीटी वर्जन उसके बाद आएगा।
🚨 Bigg Boss to start from August is CONFIRMED☆ While the makers have decided this time to start with the TV version for 3.5 months and then the OTT version to run later on.
बिग बॉस 19 की थीम रिवाइंड होने वाली है, मतलब पिछले कुछ सीजन की झलक यहां देखने मिलेगी, जैसे सीक्रेट रूम जो पिछले कुछ सीजन में देखने मिला था उसको इस सीजन का हिस्सा बनाया जाएगा। बिग बॉस का अपकमिंग सीजन की नई थीम और इसके जल्द ऑन एयर किए जाने की खबर को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि देशभर में बिग बॉस को बड़ी संख्या में लोग देखते हैं और इसके फॉलोअर्स की संख्या काफी बड़ी है।
बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स के लिस्ट की अगर बात करें तो इसमें राम कपूर और गौतमी कपूर के अलावा कृष्णा श्रॉफ, मुनमुन दत्ता, अपूर्व मखीजा, फैसल शेख, तनुश्री दत्ता और ममता कुलकर्णी जैसे सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ रहा है, यह सभी लोग इस साल किसी न किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में एक बार फिर विवादित कंटेस्टेंट्स का जमावड़ा देखने को मिलेगा। अब देखना यह होगा कि कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट कब तक सामने आती है।
Salman khan bigg boss 19 to on air on tv before october know about contestants list