
सलमान खान अपकमिंग मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Battle of Galwan First Song Maatrubhumi Release Date: सलमान खान की मोस्ट एंटीसिपेटेड वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ भले ही रिलीज में अभी दो महीने दूर हो, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चाएं अभी से तेज हो गई हैं। फिल्मी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इस प्रोजेक्ट का जबरदस्त बज बना हुआ है। खासतौर पर फिल्म के टीजर के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं और फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस सलमान को एक दमदार आर्मी ऑफिसर के अवतार में देखने के लिए बेताब हैं। इसी बीच फिल्म के पहले गाने की झलक सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है।
रिपब्लिक डे से पहले मेकर्स फिल्म का पहला गाना रिलीज करने जा रहे हैं, जो देशभक्ति की भावना को और मजबूत करता है। इस गाने का टाइटल ‘मातृभूमि’ रखा गया है। शुक्रवार को रिलीज हुए 19 सेकंड के सॉन्ग टीजर में गलवान घाटी, भारतीय सैनिकों और तिरंगे की झलक देखने को मिलती है। टीजर में सिर्फ गाने की धुन सुनाई देती है, लेकिन वही धुन दिल को छू जाने वाली है।
‘मातृभूमि’ गाने को म्यूजिक दिया है हिमेश रेशमिया ने, जो इससे पहले सलमान खान के साथ कई हिट गाने दे चुके हैं। इस बार भी दोनों की जोड़ी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। गाने को अपनी आवाज दी है अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर मानी धरमकोट ने। वहीं इसके बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। मेकर्स के मुताबिक, पूरा गाना 24 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में आया महाट्विस्ट, SAVAN की एंट्री देख कृष्णा अभिषेक रह गए दंग, करण-कश्मीरा की निकली चीख
सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘बैटल ऑफ गलवान’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें सलमान खान कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। कर्नल संतोष बाबू 2020 में हुए भारत-चीन गलवान संघर्ष में शहीद हो गए थे। अब सलमान खान उनकी बहादुरी और बलिदान की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करते नजर आएंगे।
फिल्म और इसके पहले गाने को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट साफ तौर पर देखने को मिल रही है, और माना जा रहा है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट में एक मजबूत नाम बनकर उभरेगी।






